Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने आज मुजफ्फरनगर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि,आपका एक-एक वोट देश की तस्वीर और तकदीर बदल सकती है.सीएम योगी ने लोगों को वोट की कीमत समझाते हुए बताया जब आपका वोट गलता हाथों में जाता था तो मुजफ्फरनगर में महीनों तक कर्फ्यू लग जाता था.जब आपका वोट सही हाथों में गया तो मुजफ्फरनगर कांवड़ यात्रा के लिए जाना जाने लगा,कर्फ्यू के लिए नहीं।
read more: बढ़ती बेरोजगारी देश की बन रही प्रमुख समस्या?रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़ों का खुलासा
पूर्व की सरकारों पर CM योगी का निशाना
सीएम योगी ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि,जब आपके वोट गलत हाथों में गए तो न केवल मुजफ्फरनगर बल्कि पूरे पश्चिमी यूपी को अराजकता की आग में झोंक दिया गया और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा खतरे में पड़ गई.स्थिति इतनी खतरनाक थी कि,यहां लोग आने से डर रहे थे.जब आपका वोट सही हाथों में,सही पार्टी को गया तो अराजकता खत्म हो गई।
विपक्षी परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति करते हैं-सीएम योगी
अयोध्या में बने भव्य राम लला के मंदिर में 500 सालों बाद हर्षोल्लास से मनाई गई होली के त्योहार का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि,हम होली पर होली खेले रघुवीरा अवध में गीत सुना करते थे लेकिन 500 वर्ष बाद अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद ये गीत साकार हुआ है.इसलिए हमें समाज को एक-एक वोट की कीमत को बताना है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,विपक्षी परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति करते हैं…..जबकि मोदी सरकार सबको साथ में लेकर सबके लिए विकास कार्य कराती आ रही है…मोदी की गारंटी का लाभ हर तबके को मिला है,हमें तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है…इसके लिए मुजफ्फरनगर को डा.संजीव बालियान को चुनाव जीताना होगा।
भजन गाना होगा तो मठ में जाएंगे-योगी आदित्यनाथ
आपको बता दें कि,इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि,पहले कांवड़ यात्रा इसलिए नहीं निकलती थी कि,कुछ लोगों को कष्ट होगा.मैंने कहा कि,हम किसी को कष्ट पहुंचाने नहीं आए हैं बल्कि समाज को संतुष्ट करने आए हैं,इसलिए आस्था का सम्मान होना चाहिए.सीएम योगी ने कहा,हम यहां ताली बजाने और भजन गाने नहीं आए हैं.भजन गाना होगा तो मठ में जाएंगे,हम शासन करने आए हैं और शासन दमदारी से चलेगा.जिसे काम करना होगा,हमारे साथ करेगा.जिसे नहीं करना होगा,लिखकर दे,उसे जीवन भर के लिए छुट्टी दे दूंगा…मेरी डिक्शनरी में ना शब्द नहीं है।
read more: टिकट नहीं मिलने पर MDMK नेता ने खाया जहर 4 दिनों बाद हार्ट अटैक से हुई मौत