Constitution Day: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन में संविधान दिवस (Constitution Day) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया इस मौके पर सीएम योगी (CM Yogi) ने कांग्रेस (Congress) के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि,संविधान में सेक्यूलर और समाजवाद शब्द पहले से नहीं उल्लेखित थे इन शब्दों को कांग्रेस ने अपनी तरफ से संविधान में जोड़ा इसके पीछे कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान और जनता की भावनाओं का गला घोंटना था सीएम योगी ने कहा भारत के मूल संविधान में सेक्युलर और समाजवाद शब्द नहीं थे।
Read More: Maha Kumbh 2025: मिलेगा मुफ्त राशन, कोई श्रद्धालु नहीं सोएगा भूखा! जानिए योगी सरकार की तैयारी…
लखनऊ में आयोजित संविधान दिवस समारोह

सीएम योगी (CM Yogi) ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा,कांग्रेस ने संविधान के मूल स्वरुप को बदलने का प्रयास किया भारत का मूल संविधान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने 26 नवंबर 1949 को दिया जिसे भारत ने अंगीकार किया उसमें सेक्युलर और समाजवाद शब्द नहीं थे कांग्रेस ने इन दो शब्दों को संविधान में डालकर संविधान की आत्मा का गला घोंटने का काम किया है।
सीएम योगी ने संविधान के आदर्शों को आत्मसात करने की कही बात

लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अपने संबोधन के दौरान सभी प्रदेशवासियों से संविधान के सभी आदर्शों और मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की सीएम ने कहा,एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण तभी संभव है जब देश का हर नागरिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आकर अधिकारों का सही इस्तेमाल करेगा।
कांग्रेस समेत विपक्ष पर बोला तीखा हमला
सीएम योगी (CM Yogi) ने कांग्रेस (Congress) समेत विपक्ष को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,जो लोग देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं उनकी भावनाओं के बारे में देश को जानने की जरुरत है इनका चेहरा लोकतांत्रिक दिखता है लेकिन इनकी आत्मा लोकतांत्रिक नहीं है यह अपनी तानाशाही फासीवादी मानसिकता वाली भावना के साथ काम करने वाले लोग हैं इनको जब भी कहीं मौका मिलता है यह अपनी हरकत से बाज नहीं आते।
निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

संविधान दिवस (Constitution Day) समारोह कार्यक्रम के अंत में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ‘संविधान से आदर्श और मूल्य’ विषय पर आयोजित वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया सीएम ने बच्चों को संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने और संविधान के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में इस दौरान भारत के लोकतंत्र और संविधान से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया गया जिसमें संविधान निर्माण से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं और कार्यों को दिखाया गया।