CM Yogi in Agra:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की रिकॉर्ड जीत के लिए दम भर दिया है.मंगलवार को सीएम योगी ने बदायूं में एक जनसभा को संबोधित किया तो वहीं सीएम योगी आज मोहब्बत की पहचान से पहचाने जाने वाले ताज नगरी आगरा में एक जनसभा को संबोधित किया है.जहां सीएम योगी ने बता दिया बीजेपी प्रत्याशी कितने मतों से जीतेंगे.सीएम योगी ने आगरा में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मोदी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया और कहा कि,पीएम मोदी के नेतृत्व में हर तरफ विकास ही विकास हुआ है.ये विकास यात्रा रुकनी नहीं चाहिए।
Read More:मुख्तार अंसारी मौत मामले में सामने आया नया मोड़,एमपी-एमएलए कोर्ट ने जेल अधिकारी को किया तलब
CM योगी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि,वर्तमान में देश में जो चुनावी लड़ाई चल रही है वो साफ दिखाई दे रही है.एक तरफ नेशन फर्स्ट वाले हैं तो दूसरी तरफ फैमिली फर्स्ट वाले लोग.एक तरफ देश के संसाधनों पर डकैती डालने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ 140 करोड़ भारतीयों को अपना मानने वाले।सीएम योगी ने कहा,एक तरफ तुष्टिकरण वाले लोग हैं,पर्व नहीं मनने देते थे.दूसरी ओर मोदी के नेतृत्व में कांवड यात्रा ही सुरक्षित नहीं निकल रही, अयोध्या में प्रभु राम विराज रहे हैं। जो जातिवाद के नाम पर बांट रहे हैं, वे कभी अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बना पाते क्या? गरीबों को राशन रसोई गैस का कनैक्शन दे पाते? बेटी और व्यापारी को सुरक्षा भाजपा ने दिया।
Read More:“योगी सरकार ने योजनाओं के जरिए बेहतर किया श्रमिकों का जीवन स्तर..”
पूर्वांचल का आतंक और उग्रवाद कम हुआ-सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा,पहले बड़े-बड़े दावे होते थे दुश्मन देश के घुसपैठिये भारत में घुस जाते थे.आज घुसने में कांपते हैं,हमने सर्जिकल स्ट्राइक से बता दिया कि हम घुसपैठियों का क्या हाल करते हैं। पूर्वाचंल का आतंक और उग्रवाद कम हुआ है। मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम, एम्स, मेट्रो, स्वास्थ्य सेवाओं जरूरत के हिसाब से उपलब्ध कराई जा रही हैं।निशुल्क राशन, बिजली, शौचालय, नौजवानों के हाथों को काम, स्किल देने का काम सरकार ने किया। कोई क्षेत्र ऐसा नहीं जिसमें काम न किया गया हो।
Read More:BSP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट! 40 नामों में ज्यादातर नए चेहरे
“अपराधी गले में पट्टी डालकर जान बख्शने की भीख मांग रहे”
सीएम योगी ने कहा,ज्यादातर अपराधी जेल में हैं.बहुत से गले में पट्टी डालकर जान बख्शने की भीख मांग रहे हैं.ये कानून का भय अगर माफिया और अपराधी में न हो तो ये गरीबों का जीना हराम कर देंगे,इसलिए उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में सपा और बसपा की दंगा पॉलिसी झेली थी.अब ये बर्दास्त नहीं होगा,अब उत्सव होगा इसलिए हम आए हैं.सीएम योगी ने कहा,प्रदेश अब मोदी जी की गारंटी पर विश्वास करता है,मोदी जी की गारंटी वही है,जहां पर 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि,4 करोड़ गरीबों को आवास, 12 करोड़ परिवारों को देश में 5 लाख का बीमा कवर मिलता है.12 करोड़ लोगों के लिए शौचालय, 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिलता है,यही मोदी जी की गारंटी है।