CM Yogi मंत्री-विधायकों के साथ पहुंचे Ayodhya,श्री राम लला के दरबार में लगाई हाजिरी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ram Mandir: यूपी के सीएम योगी ने विधायकों और मंत्रियों के साथ आज रामललगा के दर्शन किए. इस दौरान सभी बहुत ही ज्यादा उत्साहित और भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आए. विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना भी इस दौरान मौजूद रहे. इसके अलावा RLD और BSP के विधायकों भी राममला के दर्शन करने पहुंचे. अयोध्या पहुंचने पर सीएम योगी सहित सभी विधायकों और मंत्रियों का फूलों से स्वागत हुआ.

read more: Boult Z40 Ultra ईयरबड्स कम कीमत में हुए लॉन्च,मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

लखनऊ से अयोध्या पहुंचा काफिला

आपको बता दे कि आज सुबह 9 बजे विधायकों और मंत्रियों का काफिला लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हुआ था. करीब 11.30 बजे सभी लोग अयोध्या पहुंचे. इस काफिले के साथ RLD के सभी 9 विधायक, निषाद पार्टी के सभी 11 विधायक, सुभासपा के सभी 6 विधायक और अपना दल एस के सभी 6 विधायक मौजूद रहे. इनके साथ यूपी कांग्रेस के विधायक भी मौजूद रहे. वही राम जन्मभूमि के गेट नंबर 11 से 10 बसों में आए विधायकों और मंत्रियों को प्रवेश दिया गया.

दर्शन के बाद सतीश महाना बोले

भगवान रामलला के दर्शन के बाद यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, “मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं जब इस स्थान पर आया था तो यहां एक ढ़ांचा खड़ा था, जो 6 दिसंबर को हमारे सामने टूटा था. मैं उस समय यहां पर आया था जब 1990 में यहां गोली चली थी. मैं उस समय यहां पर आया था जिस समय चबूतरे का निर्माण हुआ था और आज सबसे सौभाग्य की बात है कि भगवान के प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.”

read more: Shahid Kapoor और Kriti Sanon की फिल्म सिनेमाघरों में कर रही बंपर कमाई

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा

वहीं मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा, “विपक्ष में सभी तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले लोग हैं, चाहे कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी हो. समाजवादी पार्टी को विरासत में इनके पुरखों ने सनातन धर्म का विरोध दिया है. जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलवाने का काम किया है वो किस मुंह से यहां आएंगे, इसलिए उन्होंने(सपा) विरोध किया.”

राजा भैया भी विधायकों के साथ पहुंचे अयोध्या

इसके अलावा BSP के विधायक उमाशंकर सिंह भी रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे. वहीं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक अध्यक्ष राजा भैया भी विधायकों के साथ अयोध्या गए थे. हालांकि दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने इस पूरे कार्यक्रम से दूरी बनाई है. यूपी में सपा को छोड़कर सभी दल अयोध्या गए हैं. सीएम योगी के अनुरोध पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इन विधायकों को आमंत्रित किया था.

read more: जोगी बने नफीस का हुआ खुलासा,लापता बेटा बता कर करता है ठगी..

Share This Article
Exit mobile version