Heatwave को लेकर CM Yogi ने तैयार किया एक्शन प्लान,जारी किए दिशा-निर्देश..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Heatwave in UP: देश भर में इस समय लोग हीटवेव की मार धेल रहे है. अलग-अलग हिस्सों में लगभग हर रोज गर्मी से दम तोड़ने वालों की खबर सामने आ रही है. भीषण गर्मी की वजह से लोग घरों से भी बाहर निकले में डर रहे है,लेकिन अपनी रोजी रोटी के लिए लोगों को मजबूरन घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. भीषम गर्मी को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता बरतते हुए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं.

Read More: BJP को किस राज्य में कितनी सीटें मिल सकती?राजनीतिक विश्लेषक ने कर दी भविष्यवाणी..

पेयजल का अभाव नहीं होना चाहिए

बताते चले कि चिलचिलाती हुई गर्मी को देखते हुए सीएम योगी ने निर्देश दिए है कि हर स्तर पर बचाव के पुख्ता प्रबंध किए जाएं. गांव हो या शहर, बिजली कटौती अनावश्यक न की जाए. इसके साथ ही खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग, फाल्ट आदि समस्याओं को तुरंत ठीक किया जाए. साथ ही उन्‍होंने निर्देश दिए हैं कि कहीं भी पेयजल का अभाव नहीं होना चाहिए. बाजार से लेकर मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए.

मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए

इसी कड़ी में आगे मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए. प्राणि उद्यानों/अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए. गोशालाओं में हो पशुधन के चारे और पानी की उचित व्यवस्था भी करने को उन्‍होंने कहा है. बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया भी कराने के सीएम ने आदेश दिए हैं.

Read More: आखिरी T20 मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात,एक भी मैच जीतने में नाकाम रही बाबर की टीम

अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए. बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं. अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में हीट-वेव से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज किया जाए.

स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अयोध्या, काशी, मथुरा आदि सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. बड़ा मंगल के दृष्टिगत लखनऊ में साफ-सफाई, ट्रैफिक व अन्य व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से होना सुनिश्चित कराएं.

Read More: ‘जेल के अंदर रहूं या बाहर,दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे’Arvind Kejriwal ने सरेंडर करने से पहले जारी किया वीडियो मैसेज

Share This Article
Exit mobile version