CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया कन्या पूजन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री CM योगी ने हर बार की तरह इस बार भी गोरखपुर पहुंच कर गोरखनाथ मंदिर में कन्या खिलाई। बता दे कि सोमवार को CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर में नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि- विधान से पूजन किया। जिसके बाद CM ने कन्याओं की आरती उतारी और उपहार देकर आशीर्वाद लिया।

Read more: गोसाईगंज में पानी टैंकर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत…

बालिकाओं के बारी-बारी से पांव धोए

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के भोजनालय में पीतल के बर्तन में भरे जल में नौ नन्ही बालिकाओं के बारी-बारी से पांव धोए। जिसके बाद दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच कन्याओं के माथे पर तिलक लगाया। इसके बाद चुनरी ओढ़ाकर उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया।

घंटी बजाते हुए आरती उतारी

यह कोई पहली बार नहीं हैं जब CM योगी ने पहली बार कन्याओं को भोजन कराया हो। इससे पहले भी CM योगी कन्याओं को भोजन करा चुके हैं। बता दे कि पूजन के बाद कन्याओं को योगी ने अपने हाथों से भोजन परोसा। वहीं CM ने नौ कन्याओं के अलावा बड़ी संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों का भी मुख्यमंत्री ने पूजन किया और घंटी बजाते हुए आरती उतारी। सभी को श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया।

बालिकाओं व बटुकों की आतुरता देखते ही बन रही

आपको बता दे कि कन्या पूजन कार्यक्रम में पहुंचे नन्हीं बालिकाओं व बटुकों की खुशी देखते ही बन रही थी। मुख्यमंत्री ने सत्कार और स्नेह के भाव से एक-एक कर नौ कन्याओं व बटुक भैरव के पांव पखारे और पूजन किया। इस दौरान सीएम के हाथों दक्षिणा मिलने से बालिकाएं काफी खुश दिखीं।

Read more: Punjab: शक के चलते पत्नी और साली की हत्या…

ये लोग रहे मौजूद

बता दे कि CM के कन्या पूजन कार्यक्रम में मंदिर प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, गोरखनाथ मंदिर के पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक आदि मौजूद रहे। सीएम योगी ने इसके पूर्व प्रातःकाल के पूजन सत्र में मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से आराधना की।

Share This Article
Exit mobile version