CM योगी राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन कार्यक्रम में हुए शामिल..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में CM योगी भी शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के सिंध प्रांत को लेकर एक बड़ा दावा किया हैं। CM योदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राष्ट्र के गौरव को बढ़ाने में अपना योगदान देने के लिए सिंधी समाज के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

Read more: तेजस्वी प्रसाद यादव ने संप हाउस सहित विभिन्न योजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा

आपको बता दे कि ‘राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “सिंधी समाज ने सनातन धर्म के मूल्यों की रक्षा करने, भारत की राष्ट्रीयता को मज़बूती प्रदान करने और अपने व्यवसाय में भी शून्य से शिखर तक की यात्रा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने आगे कहा कि ‘500 साल में राम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है, तो कोई कारण नहीं कि सिंधु वापस न ले सकें।

देश को विभाजन की त्रासदी से गुजरना पड़ा

इस दौरान सीएम योगी ने सिंधी समाज के बारे में बात करते हुआ कहा कि कि ‘सिर्फ एक व्यक्ति की जिद की वजह से देश को विभाजन की त्रासदी से गुजरना पड़ा। देश के बंटवारे की वजह से लाखों लोगों का कत्लेआम हुआ। भारत का एक बड़ा भू भाग पाकिस्तान के रूप में चला जाता है। सीएम योगी का कहना है कि सिंधी समाज ने उस दर्द को सबसे ज्यादा सहा है, उन्हें अपने मातृभूमि को छोड़ना पड़ा।

कार्यक्रम के दौरान कहा

जिसके बाद उन्होंने ‘राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन’ कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘छोड़ी हुई भूमि हर एक को प्यारी होती है। हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि समाज के साथ-साथ राष्ट्र को भी मजबूती प्रदान करें ताकि 1947 जैसी स्थिति दुबारा न हो पाए। हमें इस बात को ध्यान रखना होगा कि देश है, तो धर्म है. सिंधी समाज अखंड भारत का हिस्सा है।

Share This Article
Exit mobile version