छठ पूजा को लेकर CM Yogi अलर्ट मोड पर..

Mona Jha
By Mona Jha

CM Yogi Meeting on Chhath Puja: छठ पूजा सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि बिहार और यूपी के लोगों के लिए एक इमोशन है। इस त्यौहार में घर के सभी सदस्यों को एक जगह इक्कठा करता है। जहां एक तरफ लोग अपने घरों में छठ की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ छठ घाटों पर भी तैयारी हो गई हैं। मुख्य रूप से यह पर्व उत्तर भारत के राज्य बिहार, झारखंड और UP में छठ पूजा को लेकर अलग ही उत्साह देखने मिलता है, इसी बिच UP के CM योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा और देव दीपावली को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और उस बैठक के दौरान CM योगी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Read more : PM Narendra Modi के काम से ‘मेरा ह्रदय परिवर्तन हुआ: Shehla Rashid

कड़े इंतजाम को लेकर निर्देश दिए..

बता दें कि CM योगी के निर्देश पर डीजीपी और प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्तों को छठ और देव दीपावली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। CM योगी के निर्देश पर डीजीपी और प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्तों को छठ और देव दीपावली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम को लेकर निर्देश दिए गए हैं।

छठ और देव दीपावली को देखते हुए CM योगी ने पुलिस अधिकारियों को महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया है।CM योगी ने सभी जिलों और कमिश्नरेट के आलावा पुलिस अधिकारियों को छठ और देव दीपावली की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के लिए भी कहा है।

Read more : World Cup 2023: मोहम्मद शमी बनाम एडॉम जांपा, गेंदबाजी में टूटेगा विश्व कप का महा रिकॉर्ड

Read more : Mohammed Shami पर लगा दिल चुराने का आरोप

CM ने कहा कि..

छठ की तैयारियों को लेकर CM ने कहा कि इन त्योहारों के दौरान संबंधित जिलों के अधिकारी अपने-अपने जिलों में यातायात की व्यवस्था को सुनिश्चित करें और यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। उसके साथ ही सभी यातायात नियमों का पालन करें। इसका भी खास ध्यान दिया जाए। CM ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में और घाटों पर जाने वाले इलाकों में आने-जाने के लिए रूट के विशेष प्रबंध करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है।

आपको भाभी की कसम है सच-सच बताइये - वरिष्ठ पत्रकार VS BJP

डीजीपी को निर्देश दिया..

CM योगी ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह सभी जिलों में एंटी रोमियो की टीमों को हमेशा अलर्ट पर रखें, और इन टीमों को बाजारों में अलर्ट पर रखा जाए जहां महिलाएं खरीदारी कर रही हैं, इसके साथ ही उन घाटों पर भी इन टीमों को अलर्ट पर रखा जाए जहां छठ की पूजा के दौरान महिलाएं और बच्चियों बड़ी संख्या में आएंगी। वहीं CM योगी ने अपने-अपने थानों में लंबित मामलों की भी समय से विवेचना कर उनको निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Exit mobile version