Ayodhya रेप पीड़िता की मां से सीएम योगी ने की मुलाकात..मोईद खान पर कड़ी कार्रवाई का दिलाया भरोसा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Ayodhya रेप पीड़िता की मां से सीएम योगी ने की मुलाकात.

Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) गैंगरेप मामले में पीड़िता की मां ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. सीएम योगी ने उन्हें समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मोईद खान पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. यह मुलाकात सीएम योगी के विधानसभा में कानून व्यवस्था पर सपा को आईना दिखाने के एक दिन बाद हुई. सीएम ने सपा नेताओं पर महिला सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए कड़ी निंदा की थी.

Read More: Uttarakhand में भारी बारिश का कहर…कई लोगों की हुई मौत,सीएम धामी ने आपदा प्रभावित परिवारों से की मुलाकात

सपा नेताओं पर आरोप

सपा नेताओं पर आरोप

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या (Ayodhya) में दुष्कर्म का आरोपी सपा सांसद का करीबी है और सपा ने इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने विधानसभा में कहा कि सपा के नेता समाज के कोढ़ हैं और महिला सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं. गैंगरेप के आरोपी मोईद खान, जो समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष हैं, और उनके नौकर राजू खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मोईद खान ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया और फिर वीडियो बनाया.

मामले की गंभीरता

दोनों आरोपी ढाई माह तक मासूम का गैंगरेप करते रहे.ये मामला तब सामने आया जब बच्ची गर्भवती हो गई. अयोध्या (Ayodhya) में सपा नेता द्वारा गैंगरेप के बाद वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद इस घटना की पुष्टि हुई. सीएम योगी ने इस मामले को सपा की निष्क्रियता और समाज में उनके नेताओं के अपराधीकरण का एक उदाहरण बताया.

Read More: Rau’s IAS Coaching Accident के बाद AAP सांसद संजय सिंह की दरियादिली,मृतक छात्रों की याद में लाइब्रेरी बनवाने का किया ऐलान

सपा की प्रतिक्रिया

दूसरी ओर, अयोध्या (Ayodhya) के सांसद सपा नेता की घिनौनी करतूत पर बोलने से कतराते रहे. सीएम योगी ने सपा के रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सपा नेताओं को महिलाओं की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है और उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास करना चाहिए.

नारी सुरक्षा की आवश्यकता

सीएम योगी की इस कार्रवाई और बयान से यह स्पष्ट होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी. उन्होंने सपा नेताओं को चेतावनी दी कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें और समाज के प्रति उत्तरदायी बनें. इस घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा किया है कि राजनीतिक दलों को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

Read More: IND vs SL 1st ODI: पहले मैच में बारिश डाल सकती है खलल!जानिए कोलंबो के मौसम का हाल…

Share This Article
Exit mobile version