उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ पर समाजवादी पार्टी द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, प्रयागराज में गंगा,यमुना और सरस्वती तीनों नदियों का पानी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुरुप है समाजवादी पार्टी ने संगम के जल को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
आप प्रयागराज के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे जिसकी जैसी दृष्टि उसकी वैसी सृष्टि।सीएम ने कहा,कुछ लोग संसद में कह रहे थे कि,महाकुंभ में हजारों लोग मारे गए हैं लेकिन महाकुंभ के दौरान 28,000 लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का काम किया गया है।

Read More:CM योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर तीखा हमला, महाकुंभ पर बोले…. ‘गिद्धों को केवल शव मिले, सूअरों को गंदगी’!
विपक्ष के हंगामे पर सीएम योगी आदित्यनाथ का करारा जवाब
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,समाजवादी पार्टी और कांग्रेस केवल भारत को बदनाम करना चाहती है उनकी लड़ाई भाजपा के खिलाफ हो सकती है लेकिन कभी-कभी भाजपा के खिलाफ लड़कर वे भारत के खिलाफ हो जाते हैं।राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में सीएम योगी ने कहा,राज्यपाल के खिलाफ विपक्ष का व्यवहार किसी आदर्श लोकतंत्र को स्वीकार्य नहीं होगा।समाजवादी पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट को पढ़ते हुए सीएम योगी ने कहा,महाकुंभ में सभी को अपनी दृष्टि के अनुसार चीजें देखने को मिल रही हैं।
महाकुंभ के दुष्प्रचार पर सपा पर जनकर बरसे सीएम

महाकुंभ दुनिया में हुए अब तक सभी आयोजनों के रिकॉर्ड को तोड़ रहा है प्रयागराज महाकुंभ ने प्रदेश में 5 नए पंचतीर्थ को जोड़ा है जिसके माध्यम से श्रद्धालु अयोध्या,काशी,मथुरा,गोरखपुर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।राज्यपाल के अभिभाषण पर सपा विधायकों द्वारा हंगामा मचाए जाने पर सीएम योगी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा,
लोकतंत्र संवाद पर आधारित होता है राज्यपाल एक संवैधानिक पद है और अपने संवैधानिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के लिए साल की शुरुआत के पहले सत्र में राज्यपाल द्वारा दोनों सदनों को संयुक्त रुप से संबोधित किया जाता है लेकिन राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद के लिए जिस तरह से अशोभनीय भाषा और नारेबाजी की गई वह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
Read More:Uttarakhand में CM Yogi का ऐतिहासिक संबोधन.. पहाड़ की समस्याओं पर खुलकर की बात
समाजवादी पार्टी की बुद्धि भ्रष्ट हो गई-केशव मौर्य

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा,सदन में समाजवादी पार्टी का यह आचरण लोकतंत्र और संविधान के विरुद्ध है एक आदर्श लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष के ऐसे व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी समाजवादी पार्टी के ऊपर हमला बोलते हुए कहा,जिसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है वही इस प्रकार की शब्दावली का प्रयोग करता है।
Read More:“गंगा को कैसे धोएंगे अब CM योगी…?” Mahakumbh में स्नान के बाद अखिलेश यादव का भाजपा पर जुबानी हमला
प्रयागराज का ऐतिहासिक महाकुंभ दिव्य, भव्य और अलौकिक रहा है।श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जिसकी चर्चा चारों ओर है।सपा के नेताओं ने महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाई और झूठी बयानबाजी का प्रचार किया अगर उनके बयान का कोई असर होता, महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या कम होती तब लगता उनकी बात में कुछ दम है लेकिन वे बेदम हैं, सपा बेदम है उनके बयान बेदम हैं। उनका भविष्य बेदम है।