Bahraich में हिंसक प्रदर्शन पर एक्शन में CM योगी,हालात पर काबू के लिए STF चीफ बहराइच रवाना

Mona Jha
By Mona Jha
Bahraich Violence
Bahraich Violence

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को एक बार फिर हालात बेकाबू हो गए जब फायरिंग में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा की शव यात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी। आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर उतर आए, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।

Raed more:Baba Siddique : बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे सलमान खान,श्रद्धांजलि देने के लिए परिवार के और लोगो भी दिखे साथ

फिर भड़की हिंसा

शव यात्रा के दौरान हिंसक भीड़ ने कई वाहनों और दुकानों को आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर जुलूस निकाला, जिससे आमजन में भय का माहौल बन गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही। डीएम मोनिका रानी ने बताया कि स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है।

Raed more:CBSE: कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को सीबीएसई सिखाएगा लोकतांत्रिक भागीदारी और चुनावी साक्षरता का पाठ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीनियर अधिकारियों को भेजा

हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी (कानून-व्यवस्था) और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को तुरंत बहराइच भेजने के आदेश दिए हैं। यह कदम बिगड़ते हालात पर नियंत्रण पाने और शांति बहाल करने के लिए उठाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत स्थिति का जायजा लें और आवश्यक कदम उठाएं।

Raed more:Up Assembly Bypolls : भाजपा ने नौ सीटों पर तय किए उम्मीदवार, एक सीट रालोद को दी..

शांति बहाली की कोशिशें जारी

प्रशासन के लिए स्थिति को संभालना एक बड़ी चुनौती बन गई है। पुलिस और प्रशासन की ओर से शांति बहाल करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन आक्रोशित लोगों के गुस्से को कम करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस द्वारा आंसू गैस और लाठीचार्ज के बावजूद हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

Raed more:Bahraich Violence: यूपी के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा, गोलीबारी में एक युवक की मौत

माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं: योगी आदित्‍यनाथ

बता दें कि इससे पहले, रविवार शाम को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था कि बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं। उन्‍होंने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि बहराइच के महाराजगंज बाजार में कुछ लोगों द्वारा मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी करने पर दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए थे। गुस्साई भीड़ ने बाजार में तोड़फोड़ की। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Share This Article
Exit mobile version