जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं करीब 400 लोगों की समस्याएं,महिलाओं की संख्या रही अधिक

Mona Jha
By Mona Jha

Cm yogi adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आज जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के आदेश दिए.सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि,जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले भूमाफियाओं और दबंगों को किसी कीमत पर ना बख्शा जाए.उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया जाए और कठरो कार्रवाई की जाए.सीएम योगी ने कहा,सरकार का संकल्प है कि,किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और भूमाफियाओं पर करारा सबक सिखाया जाएगा।

Read more :ब्रिटेन की संसद में भारतीय मूल के सांसदों का दबदबा, 29 उम्मीदवारों ने जीता चुनाव, यहां देखे लिस्ट..

महिलाओं की संख्या रही अधिक

आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी इस दौरान करीब 400 लोगों से उन्होंने मुलाकात कर लोगों को आश्वस्त किया कि,उनकी सरकार में किसी के साथ नाइंसाफी नहीं हो सकेगी.जनता दर्शन में आए लोगों में महिलाओं की तादाद पुरुषों की तुलना में ज्यादा रही जिन्होंने सीएम से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया

सीएम योगी ने सभी के प्रार्थना पत्रों को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया और लोगों को भरोसा दिलाया कि,सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है.हमारी सरकार में सभी को न्याय मिलेगा और सभी की पीड़ा को दूर किया जाएगा.जनता दर्शन में गोरखपुर के अलावा अन्य जिलों से भी लोग पहुंचे थे सीएम ने सभी को उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया है।

Read more :राहुल गांधी की लोको पायलटों से मुलाकात पर रेलवे का बयान…कहा,बाहर से लाए गए थे लोको पायलट….

भूमाफिया और दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने की सीएम से शिकायत की

जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने भूमाफिया और दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने की सीएम से शिकायत की.इस पर मुख्यमंत्री ने कहा….भूमाफिया को करारा सबक सिखाया जाएगा उनके रहते कोई भी किसी कमजोर या गरीब को उजाड़ नहीं पाएगा.मुख्यमंत्री ने प्रशासन व पुलिस के अफसरों को निर्देशित किया कि जबरन जमीन कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई करें और सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया, अपराधी किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए।

Read more :जानें कौन है ब्रिटेन की लेबर पार्टी से MP बने नवेंदु मिश्रा?कानपुर से है खास नाता..

लापरवाह अधिकारियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे.सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि,सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी.उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया….इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए.सीएम ने अफसरों से कहा कि,वे हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि इलाज के लिए उन्हें परेशान न होना पड़े।जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दो टूक हिदायत देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य होगी

हर व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं को सुनें और गुणवत्तापूर्ण, त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इस दौरान पुलिस व राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जिले स्तर पर ही समस्या का समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े। कड़े तेवर में उन्होंने कहा कि संवेदनहीन और लापरवाह अधिकारियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version