CM योगी ने दी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश, दिसंबर 2024 तक तैयार होगा गंगा एक्सप्रेस वे

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
CM Yogi

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में निर्माणाधीन एवं नवीन एक्सप्रेसवे परियोजनाओं, औद्योगिक कॉरिडोर और डिफेंस कॉरिडोर के विकास की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Express Way) को हर हाल में दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाए, ताकि प्रयागराज कुंभ 2025 में श्रद्धालुगण इस एक्सप्रेसवे का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पिछले सात वर्षों में अभूतपूर्व कार्य हुआ है।

औद्योगिक क्लस्टरों के विकास पर जोर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्लस्टरों के विकास की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 तक केवल दो एक्सप्रेसवे थे, जबकि अब यह संख्या छह हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग भी सात वर्ष पहले की तुलना में लगभग दोगुने हो गए हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) के निर्माण की प्रगति पर संतोष जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गोरखपुर, संतकबीर नगर, आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर जिलों के लिए शानदार कनेक्टिविटी का माध्यम बनेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि इसका निर्माण समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के विस्तार पर ध्यान

बुंदेलखंड की जीवनरेखा बन चुके बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) को चित्रकूट से जोड़ने के कार्य को तेज करने के लिए बजट भी आवंटित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बुंदेलखंड की कनेक्टिविटी को और बेहतर करने में सहायक होगा और कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेसवे कवरेज को और विस्तार देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जेवर में बन रहे विश्वस्तरीय एयरपोर्ट को एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाना चाहिए। इसके लिए गंगा एक्सप्रेसवे से जेवर एयरपोर्ट तक लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाएगा।

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश बढ़ाने पर जोर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को रक्षा उत्पादन का हब बनाने के प्रयासों में तेजी लाने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 24 हजार करोड़ से अधिक का निवेश डिफेंस कॉरिडोर (Defence Corridor) में हो चुका है। लखनऊ, झांसी, कानपुर, अलीगढ़ जैसे नोड्स में बड़ी कंपनियां अपनी इकाई स्थापित कर रही हैं।

बायो प्लास्टिक पार्क का विकास

मुख्यमंत्री ने बायो प्लास्टिक पार्क (Bio Plastic Park) के विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। लखीमपुर खीरी में बायो प्लास्टिक मैनुफैक्चरिंग यूनिट (Bio plastic manufacturing unit) की स्थापना के लिए भूमि क्रय तेज करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज करने, किसानों को मुआवजा देने और सिक औद्योगिक इकाइयों की भूमि नए निवेशकों को उपलब्ध कराने हेतु नीति घोषित करने के निर्देश दिए गए।

बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तेजी

नवगठित बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रयास बुंदेलखंड के विकास को नई ऊंचाई देगा। दादरी में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स हब और बोराकी में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के विकास की प्रक्रिया को भी तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में प्रदेश की विकास परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया।

BANDA: अधेड़ को गोली मारकर,मौके से फरार हुआ आरोपी
Share This Article
Exit mobile version