CM Yogi on Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वक्फ के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हत्या करवाई जा रही है। लोगों को घरों से खींचकर मारा गया।
वक्फ की आड़ में फैलाई जा रही हिंसा
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की जयंती से एक दिन पहले लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां सीएम योगी ने कहा कि वक्फ की आड़ में हिंसा फैलाई जा रही है। लोगों को डराया और धमकाया जा रहा है। सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधते हुए योगी ने पूछा कि आखिर बंगाल हिंसा से किसको लाभ है?
सीएम योगी ने कहा मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं को घर से घसीटकर बेरहमी से मार दिया गया। और ये सब लोग कौन हैं? ये वही वंचित हैं, जिन्हें इस जमीन का लाभ मिलने वाला है। अगर यह जमीन राजस्व रिकॉर्ड में वापस आ जाए तो गरीब व्यक्ति भी ऊंची इमारत का लाभ ले सकेगा। उसे अच्छा फ्लैट भी मिलेगा।
सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों को डर है कि अगर गरीबों को ऊंची इमारतें मिल गईं तो इनका वोट बैंक खत्म हो जाएगा। इसीलिए ये लोग हिंसा भड़का रहे हैं।
मुर्शिदाबाद में कई बार भड़की हिंसा
आपको बता दें कि वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने की मांग को लेकर मुर्शिदाबाद में कई बार हिंसा भड़क गई है। उग्र प्रदर्शनकारी जमकर उत्पात मचा रहे हैं। पुलिस के कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। शनिवार को हिंसक भीड़ ने पिता-पुत्र मौत के घाट उतार दिया था। इसके अलावा एक अन्य शख्स की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें: CM Yogi Adityanath: सीएम योगी का संकल्प…इकोनॉमी ने पकड़ी रफ्तार,2030 तक अर्थव्यवस्था में होगा देश में नंबर वन