CM योगी ने सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के बीच वितरित की सिलाई मशीन

Mona Jha
By Mona Jha

संवाददाता:धनेश कुमार

Uttar Pradesh News:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित 7 दिवसीय निशुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षु महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुफ्त सिलाई मशीन वितरित की.सीएम योगी ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में 221 महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन वितरित की.प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि,आधी आबादी के सशक्तिकरण के बिना भारत को सशक्त और समर्थ नहीं बनाया जा सकता है.इसके लिए सुरक्षा का वातावरण देकर महिलाओं के स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करना होगा।

Read More:Mahashivratri के मौके पर सीएम योगी ने CBG प्लांट का किया लोकार्पण

सीएम योगी ने कहा कि,2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने व्यक्ति, मत, मजहब या क्षेत्र को योजनाओं का आधार नहीं बनाया बल्कि योजनाओं का आधार गांव, गरीब, किसान, महिलाओं को बनाया गया।उन्होंने कहा कि,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और मातृ वंदना सीधे महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी है तो शौचालय, उज्ज्वला, सौभाग्य और मुफ्त राशन जैसी योजनाओं के केंद्र भी महिलाएं हैं क्योंकि यदि परिवार में अभाव होगा तो सबसे अधिक दिक्कत महिला को ही होती है। पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना शिल्पियों के साथ ही महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए है। उन्होंने कहा कि,केंद्र सरकार की तरह प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए कन्या सुमंगला, सामूहिक विवाह जैसी योजनाएं चलाई हैं.छात्रों के साथ छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराकर उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जा रहा है।

सीएम योगी ने विश्वविद्यालय की प्रशंसा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर के आयोजन और मुफ्त सिलाई मशीन वितरण के कार्यक्रम की सराहना की.उन्होंने कहा कि,महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परंपरागत पाठ्यक्रमों के संचालन करने के साथ कई सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों का केंद्र बन गया है.किसी भी संस्था की उपादेयता के लिए समाज के सापेक्ष बने रहना जरूरी है.विश्वविद्यालय इस जिम्मेदारी को पूरी तरह समझ और निभा रहा है।

Read More:महिला दिवस पर मोदी सरकार की बड़ी सौगात, LPG गैस कीमतों में 100 रुपये की छूट

स्वावलंबन की राह दिखा रहा नए भारत का नया उत्तर प्रदेश-CM योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि,नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आज महिलाओं समेत सभी लोगों को स्वावलंबन की राह दिखा रहा है.यहां किसानों को पराली और गोबर बेचकर कमाई करने का नया विकल्प दिया जा रहा है तो गोपालन के लिए सरकारी प्रोत्साहन भी। उन्होंने कहा कि,गाय पालने के लिए प्रति गाय पंद्रह सौ रुपये प्रतिमाह सरकार दे रही है.गाय पालिए, उसका दूध पीजिए और गोबर बेचकर आमदनी भी करिए।

Read More:घोसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे अरविंद राजभर,ऐलान के बाद जताया BJP नेतृत्व का आभार

रेडीमेड गारमेंट की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं महिलाएं-सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि,प्रशिक्षण देकर सिलाई मशीन उपलब्ध कराने का महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो महिला स्वावलंबन से जुड़ा एक अभिनव प्रयास है। प्रशिक्षण के बाद सिलाई मशीन पर काम शुरू कर ये महिलाएं रेडीमेड गारमेंट की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं.इस काम में एफपीओ और स्वयं सहायता समूह बनाकर काम करना फायदेमंद होगा.अपने रेडीमेड गारमेंट को मार्केट से लिंक कर महिलाएं प्रतिमाह आठ से दस हजार रुपये की आमदनी कर सकती हैं।

Share This Article
Exit mobile version