विधानसभा चुनाव: Chhattisgarh में CM Yogi का Congress पर हमला, कहा..

Mona Jha
By Mona Jha

विधानसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे है। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियां में जुटे हुए हैं, इसी बिच छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में जनता को संबोधित किया साथ ही Congress पर जमकर निशाना साधा, इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आती है तो अपराधियों का साहस बढ़ जाता है। और उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही धर्मांतरण बढ़ जाता है। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारी है।

Read more : एक्स ने लॉन्च किया पहला AI चैट टूल..

Read more : मालिक के इंतजार में आज भी मुर्दाघर के बाहर खड़ा है वफादार..

राम का जिक्र करते हुए कहा..

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है।दोनों पार्टियां चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की पूरी तैयारी में लगी हुई हैं। वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने श्री राम का जिक्र करते हुए कहा, “उन्होंने इसी धरती पर सबसे अधिक समय बिताया था और यहीं पर उन्होंने घोषणा की थी कि जब तक इस धरती से राक्षसों को समाप्त नहीं कर दूंगा मेरा यह संकल्प होगा कि मैं इस धरती को छोडूंगा नहीं।

और” उन्होंने कहा, “जो भ्रष्टाचारी है, जो अराजकतावादी है, जो गरीब का निवाला छीन लेता है, जो गरीब के अधिकार को छीन लेता है। बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करता है। वह किसी राक्षस से कम नहीं है और उस राक्षस को हटाने के लिए हम सबका संकल्प होना चाहिए।

Read more : भाजपा का प्रचार वाहन पलटा 12 लोग गंभीर जख्मी, 3 लोगों की मौत

BJP ने जो कहा सो करके दिखा दिया..

यूपी के सीएम योगी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की वे लोग बीजेपी को कहते थे कि बीजेपी के लोग केवल कहते हैं कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। लेकिन बीजेपी सत्ता आई।

केंद्र में पीएम मोदी आए उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई और बीजेपी ने जो कहा सो करके दिखा दिया। मंदिर भी बता रहे हैं और अब तारीख भी बता रहे हैं कि 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।

Read more : क्या शादी के बंधन में बंधेंगे Randeep Hooda और Linlaishram?

Motihari: ब्रावो फाउंडेशन की यात्रा पहुंची कश्मीर | लाल चौक पर फहराया तिरंगा @PrimeTV

राम नवमी के जुलूस में लाठीचार्ज करवाती है कांग्रेस..

वहीं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के डोंगरगांव विधान सभा क्षेत्र में सीएम योगी ने कांग्रेस की सरकार पर ‘लव जिहाद’ के लिए वर्ग विशेष के उपद्रवियों को प्रोत्साहित करके संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

जनता को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा कि ‘कांग्रेस की सरकार अपने एजेंडे के तहत छत्तीसगढ़ में राम नवमी के जुलूस में लाठीचार्ज करवाती है। पर्व और त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से नहीं मनाने देती है। वहीं दूसरी ओर ‘लव जिहाद’ के लिए वर्ग विशेष के उपद्रवियों को प्रोत्साहित करके संरक्षण देने का काम करती है।

Share This Article
Exit mobile version