मुजफ्फरनगर संवाददाता: अमित
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित शुक्रतीर्थ ( शुक्रताल ) नगरी में सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचेंगे. जहां पर वह एक जनसभा को संबोधित करते हुए फ़िरोजपुर बांगर गाँव में ग्राम परिक्रमा का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान प्रमोद कुमार नाम के एक ग्रामीण के घर चौपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा किसानों से सीधा संवाद करेंगे.
बताया जा रहा है कि जहां इस कार्यक्रम का देश के सभी जिलों में एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा, तो वही कार्यक्रम में किसानों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्र सरकार की 10 सालों की उपलब्धियां भी गिनवाएगे।
1200 सिविल पुलिस कर्मी की तैनाती
कल के इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं सुरक्षा की दृष्टि से अगर देखा जाए, तो इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने के लिए 1200 सिविल पुलिस कर्मी ,5 पीएसी की कंपनी ,एक एटीएस स्पॉट कमांडो टीम ,एक फ्लैट कंपनी पीएसी की लगाई गई है कार्यक्रम के दौरान ड्रोन कैमरों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।
एसएसपी मुजफ्फरनगर ने दी जानकारी
जिसको लेकर अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में कल 12 तारीख को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथका एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम यहां सुख तीर्थ पर प्रस्तावित है.
इसके लिए 1200 सिविल पुलिस, पांच कंपनी पीएसी, एक एटीएस स्पॉट कमांडर टीम एवं एक फ्लैट कंपनी पीएसी की लगाई जा रही है और इसमें अभी डिटेल में ब्रीफिंग कर दी गई है कि हेलीपैड पर कार्यक्रम स्थल एवं ट्रैफिक से जुड़े जितने भी आयाम है. सबको बता दिया गया है कि उनका क्या करना है. वही ड्रोनस अलाउड नहीं रहेंगे तो इसका भी हमने प्रचार प्रसार कर दिया है. साथी ट्रैफिक की पार्किंग की हमने काफी व्यवस्था की है. ताकि पब्लिक एवं VIP को यहां पर पहुंचने पर और वापस जाते समय किसी प्रकार के जाम का सामना न करना पड़े।
BJP मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सैनी ने बताया
वही इस कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सैनी ने बताया कि क्योंकि हम 2024 के चुनाव के मुहाने पर खड़े हैं एवं भारत किसानों का देश है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा किसानों के बीच में एक कार्यक्रम जाने की तय की गई है.
उस कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रत्येक गांव में जाएगा व गांव की परिक्रमा करेगा एवं उसके बाद किसानों के बीच चौपाल करेगा और उस चौपाल को करने के बाद उसके बीच पिछले 10 सालों की मान्य प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जो भी उपलब्धियां हैं, वही जो भी किसानो की समस्याएं होंगी यह जो भी आवश्यकता है. उस पर भी जिनको हमें संकल्प पत्र में रखना है, तो उस विषय पर भी बैठकर हम लोग चर्चा करेंगे.
2 से 3000 किसानो की संख्या लाइव प्रसारण सुनेगी
इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए कल हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां पधार रहे हैं एवं मुख्यमंत्री भी यहां आने वाले हैं और निश्चित रूप में कल यहां ज़ब ये कार्यक्रम होगा तो भव्य कार्यक्रम होगा एवं भव्य सभा होगी. वही बहुत बड़ी सभा यहां होने जा रही है और उसे कार्यक्रम के साथ-साथ ही पूरे देश के प्रत्येक जिलों में एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण होगा साथ ही प्रत्येक जिले में 2 से 3000 किसानो की संख्या उस लाइव प्रसारण को बैठकर के सुनेगी.
तो इस प्रकार का कार्यक्रम है, मंच के बाद अपने पास मे ही जो फिरोजपुर गांव है. उसे गांव की परिक्रमा मान्य नड्डा करेंगे एवं उसके बाद किसानों के बीच बैठकर चौपाल करेंगे. यह राष्ट्रीय नेतृत्व का विषय है एवं जिस प्रकार से मीडिया के बीच से खबर आ रही है. वह मीडिया की खबर हो सकती है, लेकिन जो सकारात्मक बातों का विषय है तो उस बारे में अभी हम कुछ कह नहीं सकते क्योंकि हमारे पास कोई ऐसी सूचना नहीं है।
किसानों से सीधा संवाद का कार्यक्रम
आपको बता दे कि जिस किसान प्रमोद कुमार के यहां कल ये किसान चौपाल होने वाली है. उसका कहना है कि यहां पर किसानों से सीधा संवाद का कार्यक्रम है. जिसमें लगभग हमारे गांव के ही 100-120 किसानो की एंट्री होंगी और किसानों से संबंधित जो भी बातें हैं वह भी बैठकर होगी, यह हमारे घर पर लगभग 2:30 के आसपास का कार्यक्रम है एवं एक किस्म से चौपाल लगेगी जिसमें सामने चारपाई, मुढ़े तो इस तरह की व्यवस्था जो बिल्कुल चौपाल में होती है क्योंकि किसान की जो पृष्ठभूमि है बिल्कुल उसे तरह का कार्यक्रम है और जिसे शुद्ध भाषा में बैठक भी बोल देते हैं।
read more: UP Lekhpal संघ जनपद महोबा शाखा के चतुर्थ द्विवार्षिक अधिवेशन एवं निर्वाचन कार्यक्रम का आयोजन