Yogi Adityanath Meet PM Modi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर शाम को हुई और करीब सवा घंटे तक चली. इस बैठक को यूपी में होने वाले उपचुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. दिवाली के बाद यह पहला मौका था जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य से बाहर निकले और किसी वरिष्ठ भाजपा नेता से मुलाकात की. कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह दीपावली के अवसर पर शिष्टाचार भेंट थी, जबकि अन्य इसे उप-चुनावों के मद्देनजर सियासी चर्चा के रूप में देख रहे हैं.
नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
बताते चले कि, उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने वाले हैं. इनमें से पांच सीटें भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के पास हैं, जबकि चार पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है. सीएम योगी (CM Yogi) और पीएम मोदी की मुलाकात को उप-चुनावों की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, ताकि राज्य में भाजपा का दबदबा बरकरार रखा जा सके. आपको बता दे कि, हाल ही में सीएम योगी (Yogi Adityanath) के “बंटेंगे तो कटेंगे” बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर टिप्पणी की थी कि “एक हैं तो सेफ हैं.” ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बयान और इसके प्रभाव पर भी इस बैठक में चर्चा की गई होगी.
राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज
सीएम योगी (CM Yogi) की पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और कयासों का दौरा भी शुरु हो गया है. इस मुलाकात को प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों से भी जोड़ा जा रहा है.
महाकुंभ के लिए नए लोगो का अनावरण
हाल ही में महाकुंभ के लिए नए लोगो का अनावरण हुआ था, जिसे लेकर संभावित तौर पर बैठक में कुछ चर्चा हुई होगी. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी (Yogi Adityanath) भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिल सकते हैं. साथ ही, देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी उनकी मुलाकात होने की संभावना जताई जा रही है.