MUDA जमीन घोटाले में बढ़ी CM सिद्धारमैया की मुश्किलें,राज्यपाल ने दी मुकदमा चलाने की मंजूरी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
MUDA जमीन घोटाले में बढ़ी CM सिद्धारमैया की मुश्किलें
MUDA जमीन घोटाले में बढ़ी CM सिद्धारमैया की मुश्किलें

MUDA Land Scam Case: कर्नाटक में MUDA भूमि घोटाले मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) की मुश्किलें बढ़ गई हैं राज्यपाल थावर चंद्र गहलोत ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।कर्नाटक के मुख्यमंत्री के खिलाफ ये फैसला आरटीआई कार्यकर्ता टीजे अब्राहम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद लिया गया है मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के राज्यपाल के फैसले के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है।

Read More: Lucknow Airport पर रेडियोएक्टिव मटेरियल लीक से हड़कंप,2 कर्मचारी बेहोश खाली कराया गया टर्मिनल 3

सीएम सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किलें

सीएम सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किलें

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के ऊपर जमीन आवंटन में गड़बड़ी का आरोप है इस मामले में राज्यपाल ने पिछले दिनों सीएम सिद्धारमैया को कारण बताओ नोटिस भेजा था।नोटिस में सीएम से पूछा गया था कि,उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति क्यों ना दी जाए?इसके बाद से ही ये माना जाने लगा था कि,किसी भी दिन मुख्यमंत्री के खिलाफ राज्यपाल की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने का फैसला सुनाया जा सकता है।

मुडा जमीन घोटाले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश

मुडा जमीन घोटाले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश

आरटीआई कार्यकर्ता टीजे अब्राहम ने राज्यपाल से सीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी क्योंकि राज्यपाल की मंजूरी के बिना सीएम के खिलाफ केस नहीं चलाया जा सकता।अपनी शिकायत में अब्राहम ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah),उनकी पत्नी और उनके बेटे के साथ ही मुडा के कमिश्नर के खिलाफ भी केस चलाने की मांग की थी।आपको बता दें कि,2021 में मुडा ने विकास योजनाओं के लिए सीएम सिद्धारमैया की पत्नी को मैसूर के केसारे गांव में 3 एकड़ जमीन अधिग्रहित की थी इसके बदले में उन्हें दक्षिण मैसूर के पॉश इलाके विजयनगर में जमीन आवंटित की थी।

Read More: Lucknow: शारीरिक संबंध बनाने का दबाव…मना करने पर दी धमकी,नर्सिंग छात्रा ने शिक्षक पर लगाए गंभीर आरोप

BJP ने मांगा सीएम सिद्धारमैया से इस्तीफा

BJP ने मांगा सीएम सिद्धारमैया से इस्तीफा

बताया जा रहा है कि,विजयनगर की जमीन की कीमत केसारे में उनकी जमीन की तुलना में काफी अधिक है इसी कारण मुआवजे की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए गए।वहीं बीजेपी इस मामले को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर बनी हुई है कर्नाटक के अलग-अलग जिलों में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया बीजेपी ने सीएम से इस्तीफा मांगते हुए बेंगलुरु से लेकर मैसूर तक पैदल यात्रा भी निकाली थी।

सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के ऊपर एक और मामले में केस चलाने की मांग की गई है कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने सिद्धारमैया के खिलाफ मुडा की भूमि को पारिवारिक संपत्ति के रुप में दावा करने को लेकर डॉक्यूमेंट्स में जालसाजी करने का आरोप लगाया है। हालांकि सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खंडन किया है।

Read More: UP में युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर CM योगी ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना’ की शुरुआत करने का किया ऐलान

Share This Article
Exit mobile version