सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई DM-SP- कमिश्नर की विशेष बैठक

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • DM-SP- कमिश्नर की बुलाई विशेष बैठक

Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अचानक सभी जिलों के डीएम- एसपी और कमिश्नर के साथ मीटिंग कर बैठक करने का फैसला लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी अफसरों से चर्चा करेंगे। खबर है कि प्रदेश के कई विधायकों और मंत्रियों ने पत्र लिखकर सीएम शिवराज से अल्प बारिश के कारण बने हालातों को देखते हुए फसल नुकसान का सर्वे कराने और राहत राशि देने की मांग की है। ऐसे में संभावना है कि सीएम कलेक्टरों और कमिश्नरों से सूखा पड़ने, विकास रथ के संबंध में चर्चा की जाएगी। वही आगामी त्यौहार और आचार संहिता को लेकर भी निर्देश दिए जा सकते है। यह बैठक सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरु होगी।

सीएम आधिकारियों से कर सकते है अहम चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने सभी विधायकों और मंत्रियों को पत्र लिखकर अपने-अपने क्षेत्रों के अल्प बारिश के कारण बने हालातों को देखते हुए फसल नुकसान का सर्वे कराने और राहत राशि देने पर चर्चा कर सकते है। ऐसे में संभावना है कि सीएम कलेक्टरों और कमिश्नरों से सूखा पड़ने के हालातों पर ताजा रिपोर्ट मांग सकते हैं। हालांकि सीएम कह चुके है किसानों को वर्षा की कमी के कारण चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार किसानों के साथ खड़ी है, नुकसान की भरपाई की जाएगी।

सरकार को अगर आवश्यकता हुई तो किसानों की फसलों का सर्वे करवाकर फसल बीमा राशि के साथ मुआवजा भी दिया जाएगा। उधर मौसम विभाग ने 18 सितंबर तक प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की बारिश की आशंका जताई है। सरकार इसे देखते हुए सीएम प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां और स्थिति के हिसाब से निर्णय लेने के लिए भी निर्देश दे सकती है।

Read more: मंत्री समीर कुमार महासेठ ने मुजफ्फरपुर में कई उद्योग केंद्र का किया उद्घाटन

एमपी में जन आशीर्वाद यात्रा का हुआ विरोध

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभी कुछ ही दिन पहले प्रदेश के नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी। जिसके बाद इस यात्रा को लेकर एमपी की जनता ने काफी विरोध किया था। इस यात्रा के दौरान पथराव और नारेबाजी हुई थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान पथराव और नारेबाजी की घटनाओं को लेकर कड़ी नाराजगी जताई थी। यात्रा में बीजेपी के रथ और गाड़ियों के ऊपर कांच के फेंके गए थे। इसके आलावा शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेंबाजी भी हुई थी। इसी लिए आज शिवराज सिंह ने बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षक से कानून व्यवस्था को लेकर मंथन करेंगे।

read more: स्वामी प्रसाद के करीबी ने उपकेंद्र में की तोड़फोड़..

चुनाव और त्योहार को लेकर लागू हो सकती है आचार संहिता

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 इस साल के अंत तक होंगे। जिसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान आचार संहिता लागू कर सकतै है। अक्टूबर में सभी मतदाताओं की फाइनल सूची जारी हो जाएगी। इसके बाद चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता का ऐलान कर सकते है। इसके आलावा आगामी दिनों में कई त्यौहार भी है जैसे गणेश उत्सव, पितृपक्ष, दुर्गा उत्सव और दीपावली त्यौहार , जिसे देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पुलिस अधीक्षकों और आईजी से कानून व्यवस्था को लेकर कई कड़े दिशा- निर्देश दे सकते है। वही अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सीएम सख्त कार्रवाई के निर्देश दे सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version