अतिथि शिक्षकों को CM शिवराज ने दिया सौगात

Mona Jha
By Mona Jha

Madhya Pradesh : MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों को कई सौगातें देने का ऐलान किया। बता दे कि आज भोपाल में अतिथि शिक्षकों की पंचायत में इसका खुलासा हुआ।वहीं राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर कार्यक्रम चल रहा है। वहीं प्रदेशभर के लगभग 10 हजार अतिथि शिक्षक इस कार्यक्रम में शामिल हैं। इसके अलावा प्रत्येक जिले से 50 अतिथि शिक्षक को भी बुलाया गया था। वहीं इस कार्यक्रम में दोपहर करीब डेढ़ बजे MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाल परेड ग्राउंड पहुंचे और कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Read more : अतरौली में आज लगा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस

लाभ पहुंचाने वाले कई बड़े ऐलान

वहीं मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों की मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहे थे। उसे देखते हुए CM शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षक सम्मेलन ही बुला लिया। साथ ही इस सम्मेलन में CM शिवराज ने अतिथि शिक्षकों को लाभ पहुंचाने वाले कई बड़े ऐलान भी किए। वहीं अतिथि शिक्षकों की महापंचायत के कार्यक्रम में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़े ऐलान करके शिक्षकों को खुश कर दिया।

इसके अलावा उन्होनें गेस्ट टीचर को भी मानदेय दिया जाएगा और साथ ही पूरे वर्ष के लिए होगा अनुबंध मिलेगा। वहीं शिक्षकों की भर्ती में भी इनके लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित कर दी जाएंगी।

अतिथि शिक्षकों को किया जाएगा नियमित

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के लिए एक व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं। वहीं अभी तक भर्ती परीक्षाओं के लिए अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 अंक दिए जाते थे, उसे बढ़ाकर 20 अंक बतौर बोनस कर रहे हैं।बता दे कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में अतिथि शिक्षकों को 25 प्रतिशत आरक्षण देते थे लेकिन अब 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

वहीं गुरुजी की तर्ज पर अतिथि शिक्षकों के लिए भी पात्रता परीक्षा आयोजित कर के उनको नियमित करने की व्यवस्था बनाई जाएगी ।ये सभी प्रावधान अगली भर्ती परीक्षा के दौरान लागू कर दिए जाएंगे।

Share This Article
Exit mobile version