BJP प्रत्याशी पारसनाथ राय के नामांकन पर CM पुष्कर सिंह धामी रहेंगे मौजूद

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ghazipur News:उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार पारस नाथ राय कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.बीजेपी प्रत्याशी पारस नाथ राय के नामांकन मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे.इस दौरान यूपी सरकार के मंत्री गिरीशचंद्र यादव,रवींद्र जायसवाल और दयाशंकर मिश्र दयालु भी मौजूद रहेंगे।

BJP प्रत्याशी पारसनाथ राय के नामांकन पर CM पुष्कर सिंह धामी रहेंगे मौजूद

Read More:मां के बिना PM मोदी का पहला चुनाव,14 मई को नामांकन के लिए वाराणसी में तैयारियां तेज

रोड शो में मौजूद रहेंगे उत्तराखंड CM

बीजेपी उम्मीदवार पारसनाथ राय नामांकन से पहले एक भव्य रोड शो करेंगे जहां रोड शो में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत यूपी सरकार के अनेक मंत्री मौजूद रहेंगे.नामांकन से पहले ये रोड शो राजकीय आईटीआई मैदान से शहर के लंका मैदान तक निकाला जाएगा.इसके अलावा पारस नाथ राय के समर्थन में एक चुनावी जनसभा भी आय़ोजित की जाएगी।

BJP प्रत्याशी पारसनाथ राय के नामांकन पर CM पुष्कर सिंह धामी रहेंगे मौजूद

Read More:‘2024 का चुनाव राहुल गांधी vs नरेंद्र मोदी’ तेलंगाना में बोले अमित शाह

1 जून को गाजीपुर में होगी वोटिंग

आपको बता दें कि,गाजीपुर में सातवें चरण के दौरान 1 जून को मतदान होगा.इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय के नामांकन की तैयारियां पार्टी कार्यकर्ता जोरो-शोरों से करने में लगे हुए हैं.बीजेपी उम्मीदवार पासरनाख राय की छवि गाजीपुर में एक काबिल अध्यापक के तौर पर रही है जिनके सामने चुनावी मैदान में सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी है.हालांकि चुनाव से पहले ही लोगों का मानना है कि,अपनी साफ और बेदाग छवि के कारण पारस नाथ राय गाजीपुर में भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे.यही वजह है कि,बीजेपी ने उनके ऊपर अपना भरोसा जताया है।

Share This Article
Exit mobile version