CM Nitish Kumar Meeting With PM Modi: बिहार की राजनीति में बड़े उठापटक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलाकर फिर से सरकार बनाई. जिसके बाद आज वो पीएम मोदी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे. दोनों की मुलाकात लगभग 45 मिनट की रही. बता दे कि 12 फरवरी को NDA की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. जिसमें सीएम नीतीश कुमार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. ऐसे में नीतीश कुमार की पीएम मोदी के साथ मुलाकात की राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.
read more: 5 समन के बावजूद Kejriwal के पेश ना होने पर ED ने लिया कोर्ट का सहारा
बिहार में सीटों का बंटवारा होना बाकी

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी बिहार में NDA सीटों का बटवारा भी होना बाकी है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें है. पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो JDU और BJP ने साथ मिलतक चुनाव लड़ा था. जेडीयू और बीजेपी ने 17-17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. बीजेपी को 17 और जेडीयू को 16 सीटों पर जीत मिली थी. बिहार के सीएम नीतीश केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते है.
नई सरकार बनने की बाद पीएम मोदी ने दी थी बधाई
आपको बता दे कि तमाम अटकलों के बीच जब सीएम नीतीश कुमार ने एक ही दिन में इस्तीफा देने के बाद NDA के साथ मिलकर फिर से सरकार बनाई थी, तो सीएम नीतीश कुमार को पीएम मोदी ने बधाई दी थी. इस पर नीतीश कुमार ने कहा था, “मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं तथा उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं. बिहार में एन०डी०ए० गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो चुका है. जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है. केंद्र और राज्य में एन०डी०ए० गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी.”
read more: Bharatiya Kisan Union टिकैत के पदाधिकारियों समेत एक दर्जन समर्थकों ने दिया इस्तीफा