Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आंधी पानी जैसी विपरीत परिस्थितियों में नरसिंहपुर जिले के ग्राम मुंगवानी में आगमन हुआ. जहां पर उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपरीत मौसम में भी आप सभी नरसिंहपुर वासियों का प्यार मुझे यहां खीच लाया है। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राजनीति में आराम करने मौज करने के लिए नहीं अपितु जनता जनार्धन के सेवा के लिए कार्य करने के लिए आये है। विपक्ष ने आजादी के 60 साल तक आराम किया जनता को अपनी जागीर समझते हुए उनको विकास से कोसो दूर रखा। कांग्रेस ने तो इस देश का बंटवारा करके जो महापाप किया है. उसका दंश आज भी यह देश भुगत रहा है।
read more: के. कविता की नहीं थम रही मुश्किलें,ईडी के बाद अब CBI ने लिया एक्शन
सीएम को लेकर विपक्ष पर कसा तंज
सीएम मोहन यादव ने सीएए को लेकर विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि,कांग्रेस ने अखण्ड भारत का विभाजन कर पाकिस्तान बांग्लादेश का निर्माण कराया और जो लोग धर्म के नाम पर वहां प्रताणित किये गये थे. उन्हें मोदी जी द्वारा भारत की नागरिकता दी जा रही है। इसका विरोध भी कांग्रेस पार्टी कर रही है। जो हिन्दुओं सिक्खों व अन्य धर्म के लोगों के साथ सरासर अन्याय है, इसका जवाब आप सभी को मोदी जी को मत देकर करना है।
इन्होने तो 1948 की लड़ाई में पाकिस्तान को तो 1962 की लड़ाई में चीन को भारत की जमीन बिना लड़े दान में दे दी. ये किस मुंह से भारत मां के मान और सम्मान की बात करते है. जब से मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री बने है तब से कोई भी देश हमारी तरफ आंख उठाकर भी नही देख सकता. मोदी जी आंख झुकाकर नहीं आंखों में आंख डालकर बात करने वाले नेता है. मोदी जी के राज में देश की सेना बिना की दबाव के कार्य कर रही है जिससे हमारी सीमाएं पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
भाजपा को वोट देने के लिए की अपील
इसी कड़ी में आगे मोहन यादव ने कहा कि, आप सभी ने 2014 में मोदी जी को प्रथम बार मत रूपी आशीर्वाद देकर पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करवाई. दूसरे आर्शीवाद में राम मंदिर का निर्माण करवाया और आप तीसरी बार मोदी जी को आशीर्वाद देंगे तो हिन्दुओं के गौरव तीर्थ काशी मथुरा का पुनः निर्माण सहित देश के मान सम्मान को विश्व में बढ़ायेगे। कांग्रेस 60 साल बहुमत में रही तो उसने गरीब, किसान, मजदूर, युवा सभी का शोषण कर अभाव ग्रस्त रखा.
वहीं मोदी जी के 10 वर्ष के शासन में सभी को उनका वाजिब हक मिला। आप सभी आगामी 19 तारीख को बहुमूल्य मत मोदी जी को प्रदान करते हुए क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर मोदीजी के दोनों हाथों को मजबूती प्रदान करने का कार्य करें जिससे आगामी 5 वर्षों में भारत विश्व तीसरी आर्थिक महाशक्ति बने व भारत का मान सम्पूर्ण विश्व में सर्वोच्च स्थान पर हो.
सभा में नहीं हुए शामिल हुए ये नेता ..
बता दे कि खराब मौसम के कारण लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते भी सभा में नहीं पहुंच सके. उन्होंने फोन के माध्यम से जनता से आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी जिलाध्यक्ष इंजी.अभिलाष मिश्रा पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल, विधायक विश्वनाथ पटेल, महेन्द्र नागेश आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।
read more: Buxar सीट पर लड़ाई हुई दिलचस्प!’मैं बक्सर का हूं,यहीं ही रहूंगा’ टिकट कटने पर बोले अश्विनी चौबे