सीएम मान ने कहां एक नवंबर को होगी खुली बहस…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने विपक्षी दलों के नेताओं को बहस के लिए खुली चुनौती दी थी। इसमें उन्होंने एक नवंबर (Punjab Diwas Debate) को होने वाली डिबेट के लिए समय और बहस का नाम बताया है।

Punjab: लुधियाना में एक नवंबर को पंजाब के राजनीतिक दलों के बीच खुली बहस होगी। सी.एम. मान ने ट्वीट कर इस बहस के लिए पंजाबियों को खुला निमंत्रण दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ” लुधियाना में 1 नवंबर को होने वाली डिबेट का नाम होगा ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ दोपहर 12 बजे पंजाब की मुख्य राजनीतिक पार्टियां जो अब तक सत्ता में रही अपना पक्ष रखेंगी। हर पार्टी को 30 मिनट का समय मिलेगा। पंजाबियों को डिबेट में पहुंचने के लिए खुला निमंत्रण है, पंजाब मांगे जवाब। वही भगवंत मान ने कहा, “मैं डिबेट में जरूर जाऊंगा. भले ही अन्य विपक्षी राजनीतिक दलों से कोई आए या न आए।” सीएम भागवत मान ने ओपन डिबेट के लिए थिएटर भी बुक करा ली है।

सुखबीर बादल ने सीएम के घर के बाहर लगाई कुर्सी…

सीएम मान के इस खुली बहस के निमंत्रण पर अन्य दलों ने विरोध किया है। शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल तो उनके आवास के बाहर कुर्सी तक लेकर पहुंच गए थे और सीएम भगवंत मान को बाहर आकर उनके नाम की कुर्सी पर बहस करने की चुनौती दी थी।

Read more: घर में घुस कर युवती के साथ छेड़छाड़…

सीएम मान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा…


दरअसल, सीएम मान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि भाजपा प्रधान जाखड़ जी, अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और कांग्रेस के राजा वडिंग-प्रताप बाजवा जी को मेरा खुला निमंत्रण है कि रोज-रोज की किच-किच के बजाय एक बार आएं और पंजाबियों व मीडिया के सामने बैठकर पंजाब को अब तक किसने कैसे लूटा, भाई-भतीजे, साले-जीजे, मित्र-मुलाहजे, टोल-प्लाजे, जवानी-किसानी,व्यापार-दुकानदार, गुरुओं की बाणी, नहरों का पानी. सभी मुद्दों पर लाइव बहस करें।

SYL सहित तमाम मुद्दों पर ओपन डिबेट की चुनौती…

दरअसल, ये पूरा मामला तब बढ़ा जब विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में SYL के मुद्दे पर पंजाब सरकार का पक्ष ठीक से न रखने को लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाने शुरू किए, जिसके बाद सीएम भगवंत मान ने SYL और पंजाब के अन्य तमाम मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टियों के तमाम बड़े नेताओं को ओपन डिबेट को लेकर चैलेंज किया और 1 नवंबर को डिबेट में शामिल होने को कहा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा विरोधियों के साथ खुली बहस की पूरी तैयारी कर ली गई है। यह बहस 1 नवंबर को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम में करवाने का फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि बहस का समय करीब 12 बजे रखा गया है।

Share This Article
Exit mobile version