CM Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईद के मौके पर देश और प्रदेश वासियों को बधाई दी.ममता बनर्जी कोलकाता के रेड रोड पर ईद समारोह में शामिल हुई इसके बाद उन्होंने मुस्लिम समुदाय को संबोधित किया और मुसलमानों से एकजुटता की अपील की साथ ही दंगा भड़काने वाले शरारती तत्वों से सावधान रहने को कहा.ममता बनर्जी ने कहा,चुनाव के दौरान कुछ लोग दंगा भड़काने की कोशिश करेंगे उनसे सावधान रहना उनके जाल में मत फंसना।
Read more : Pulwama एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी..
ममता बनर्जी ने दी ईद की बधाई
ममता बनर्जी ने मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहा,अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा.उन्होंने सभी मुस्लिम समुदाय को ईद की बधाई दी और कहा कि,य खुशियों का त्योहार ईद है ये ताकत देने की ईद है.इस ईद-उल-फित्र को एक महीने तक रोजा करके मनाना बहुत बड़ी बात है.हम मुल्क के लिए खून बहाने को तैयार हैं लेकिन मुल्क के लिए अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे.ममता बनर्जी ने कहा,समान नागरिक संहिता हमें स्वीकार्य नहीं है मैं सभी धर्मों में सद्भाव चाहती हूं और आपकी सुरक्षा चाहती हूं।
Read more : Eid के दिन दर्दनाक हादसा,स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत कई घायल..
CAA को लेकर बोली ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने हाल ही में एनआईए के ऊपर हुए हमले को लेकर कहा कि,अगर कोई दंगा भड़काने आए तो आप शांत रहना क्योंकि अगर कोई विस्फोट होगा तो वो एनआईए को भेजेंगे और सभी को गिरफ्तार कराएंगे सभी को गिरफ्तार करने से देश सूना हो जाएगा…हम चाहते हैं कि,सभी मिलकर रहें.ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए साफ कहा है कि,वो किसी कीमत पर पश्चिम बंगाल में सीएए,एनआरसी को लागू नहीं होने देंगी।
Read more :रामटेक से पीएम मोदी ने भरी चुनावी हुंकार, बोले ‘सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र’
‘नहीं लागू होने देंगे समान नागरिक संहिता’
ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि,हम रॉयल बंगाल टाइगर की तरह हैं.मैं मुल्क के लिए अपना खुद देने को भी तैयार हूं.चुनाव के समय आप मुस्लिम नेताओं को फोन करते हैं और पूछते हैं आपको क्या चाहिए मैं कहती हूं उन्हें कुछ नहीं चाहिए उन्हें सिर्फ प्यार चाहिए.हम समान नागरिक संहिता स्वीकार नहीं करेंगे चाहे मुझे जेल में डाल दें.ममता बनर्जी ने कहा,मुद्दे लाख बुरा चाहे तो क्या होता है.वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है।
आपको बता दें कि,बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए के मामले पर ममता बनर्जी पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया था.अमित शाह ने कहा था कि,ममता बनर्जी राजनीति के लिए घुसपैठियों की मदद कर रही हैं.ममता दीदी सीएए के बारे में लोगों को गुमराह कर रही हैं.वो शरणार्थियों के नागरिकता मिलने के खिलाफ क्यों हैं.मैं शरणार्थियों से अनुरोध करता हूं आप नागरिकता के लिए आवेदन करिए,कोई समस्या नहीं होगी.मैं विश्वास दिलाता हूं आपके खिलाफ पुलिस में कोई मामला नहीं दर्ज होगा।