ट्रेड मिल पर वॉक करते CM ममता बनर्जी घायल,सिर पर लगी गंभीर चोट तस्वीरें हुई वायरल

Mona Jha
By Mona Jha

Mamata Banerjee News : पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हादसे का शिकार हो गई हैं, उनके सिर में गंभीर चोट लगने की खबर सामने आई है। वहीं जानकारी के मुताबिक सीएम ममता को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक मेडिकल बोर्ड उनकी देखभाल कर रहा है. उनकी पार्टी टीएमसी ने बताया कि-” वो बुरी तरह घायल हुई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी अपने घर के परिसर में टहल रही थीं तभी वे गिर गई।

वहीं अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उनके माथे पर टांके लगाए गए है. तृणमूल ने सोशल मीडिया एक्स पर ममता के माथे पर चोट लगने की तस्वीर शेयर की है. उनके सिर से खून निकल रहा है. तृणमूल कांग्रेस ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता गुरुवार को कालीघाट आवास परिसर में टहल रही थीं. उसी समय वो गिर गईं. गिरने के कारण उनके माथे पर चोट लग गई और खून निकलने लगा. इसके बाद उन्हें घर के अंदर ले जाया गया और फौरन एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि माथे पर टांके लगाना पड़ेगा।

Read more : Bangalore में बढ़ा पानी का संकट,स्विमिंग पूल में पानी के इस्तेमाल पर लगा रोक

अस्पताल के बाहर लगा लोगो का जमावड़ा

SSKM अस्पताल के बाहर ममता बनर्जी के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुटना शुरू कर दिया है. हालांकि पार्टी ने कहा है कि अस्पताल के आसपास ज्यादा भीड़ ना लगाएं. बता दें कि ममता बनर्जी पिछले कई दिनों से लोकसभा चुनावों को लेकर सुपर एक्टिव हो गई थीं. वो कई दिनों से ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रही थीं।

Read more : भाजपा की झूठी गारंटी में पिस रही जनता- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने किया ट्वीट

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, सीएम ममता के जख्म काफी गहरे हैं. इसकी जांच के लिए सीटी स्कैन कराया जाएगा और मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया जा रहा है. फिलहाल मुख्यमंत्री डॉक्टरों की निगरानी में हैं. वही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Share This Article
Exit mobile version