किसान आंदोलन पर CM खट्टर की पहली प्रतिक्रिया..बोले,ट्रैक्टर से विरोध का तरीका सही नहीं

Mona Jha
By Mona Jha

Farmer’s Protest:देश के अलग-अलग हिस्सों से जुटे किसान संगठन एक बार फिर से अपनी कई मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं.किसानों की भारी संख्या इन दिनों अंबाला के पास दिल्ली-हरियाणा के सिंधु बॉर्ड पर डटे हुए हैं जहां से वो दिल्ली की ओर बढ़ने की तैयारी में लगे हैं लेकिन पुलिस बल और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की वजह से किसान अब तक दिल्ली की ओर आगे नहीं बढ़ सके हैं।आपको बता दें कि,प्रदर्शनकारी किसान संगठनों और सरकार के बीच अब तक 2 बार बात हो चुकी है लेकिन दोनों के बीच बातचीत से कोई हल नहीं निकल सका है.वहीं अब दोनों के बीच तीसरे स्तर की बातचीत की तैयारी चल रही है जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल,अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय सरकार की ओर से किसानों से वार्ता करेंगे.तीसरे स्तर की बातचीत में क्या हल निकलता है ये आने वाला वक्त बताएगा।

Read More:आज पंजाब में होगा “रेल रोको आंदोलन”, प्रभावित होंगे ये ट्रेन रूट

किसान आंदोलन पर हरियाणा CM की पहली प्रतिक्रिया

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर रोके गए आंदोलनकारी किसानों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है.सीएम खट्टर ने कहा कि,किसानों की हरियाणा सरकार से कोई मांग नहीं है उनकी मांग केंद्र सरकार से है.दिल्ली जाना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन उसके मोटिव को ध्यान रखा जाना आवश्यक है.किसान दिल्ली तक जाने के लिए बसें और ट्रेनों के साधन का उपयोग कर सकते हैं लेकिन ट्रैक्टर-ट्रालियों से जाकर दूसरे लोगों को परेशानी हो रही है इसका भी उन्हें ध्यान रखना चाहिए।

Read More:एक बार फिर पहलवान Sakshi Malik ने सड़क पर उतरने की दी चेतावनी

हरियाणा में किसानों के लिए बहुत काम हुआ-सीएम

सीएम खट्टर ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर अपना निशान साधते हुए कहा है कि,पंजाब सरकार हमें आकर देख सकती है कि,हमने अपने किसानों के लिए कितना काम किया है.पंजाब भी हमारी तरह किसानों के लिए योजनाएं चलाएं.पंजाब सरकार देखे कि,हमने किसानों को कितनी फसलों पर एमएसपी दी है.सीएम खट्टर ने आगे कहा कि,पंजाब का किसान पंजाब सरकार को बोले कि,वो भी उसकी सहायता करे तो उनकी आधी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.आज हरियाणा का किसान कहता है कि,हमें पहले एमवाईएल का पानी दो फिर हम तुम्हारे साथ आएंगे।

Read More:राम मंदिर में सबसे अधिक दान देने वाले उद्योगपति गोविंदभाई ढोलकिया को BJP ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

किसानों के विरोध का तरीका सही नहीं है-मनोहर लाल खट्टर

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल के बयान कि,हमें पीएम मोदी के ग्राफ को नीचे लाना है इस पर सीएम खट्टर ने कहा कि,ये एक राजनीतिक बयान है…अगर इतना बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया तो क्या लोग पीएम मोदी का समर्थन करना बंद कर देंगे.किसानों के प्रदर्शन से जनता में एक संदेश जा रहा है कि,विरोध का ये तरीका सही नहीं है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा कि,पंजाब सरकार किसानों को रोक सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.किसानों को कहीं न कहीं से समर्थन मिल रहा है और दिल्ली सरकार कह रही है वो किसानों के आंदोलन को समर्थन दे रही है।सीएम ने बताया पिछले साल भी किसानों के इस तरह के प्रदर्शन से भारी नुकसान हो चुका है.ट्रैक्टर-ट्रालियों पर एक-एक साल का राशन लेकर जाना सही तरीका नहीं है.ट्रैक्टर खेती के लिए होता है इसका इस्तेमाल खेतों में हो तो सही है।

Share This Article
Exit mobile version