सीएम धामी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttarakhand: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेल कनेक्टिविटी के संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मुलाकात की हैं। सीएम धामी ने नई दिल्ली में रेल भवन में अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करते हुए रेल कनेक्टिविटी पर विस्तार से चर्चा की हैं। सीएम धामी ने अश्विनी वैष्णव से अनुरोध करते हुए लखनऊ से देहरादून के मध्य चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन और पर्वतीय क्षेत्रों में रेल सेवा के विस्तार के रेललाइन निर्माण को लेकर बातचीत की हैं।

read more: नियम उल्लंघन करने पर Bigg Boss 17 से बहार हो सकते है ये Contestants…

रेल मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा

नई रेल सेवा शुरु करने के लिए सीएम धामी ने रेल मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि अहमदाबाद से काठगोदाम, हरिद्वार और देहरादून को जोड़ने हेतु सीधी रेल सेवा शुरू की जाए जिससे की यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इसके अलावा दून एक्सप्रेस में कोटद्वार के कोच का व जनता एक्सप्रेस में रामनगर के कोच का पुनः परिचालन करने और टनकपुर से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी तक नई रेल सेवा शुरु की जाएं।

आने वाले समय में यातायात सुगम होगा

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों और पर्यटकों के हित में बात करते हुए कहा कि आने वाले समय में यातायात सुगम होगा। उत्तराखंड को पर्यटन प्रमुख राज्य बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की आर्थिकी भी सशक्त होगी। केंद्रीय रेल मंत्री ने हर सम्भव सहयोग के प्रति सीएम धामी को आश्वस्त किया है। इससे पहले भी अप्रैल में सीएम धामी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों को जोड़ने के लिए देहरादून से टनकपुर के बीच जनशताब्दी सेवा शुरू करने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही सीएम धामी ने दिल्ली-रामनगर के बीच शताब्दी एक्सप्रेस सेवा संचालित करने का भी आग्रह किया था।

ट्रेन कोटद्वार और दिल्ली के बीच चलेगी

आपको बताते चले कि हाल ही में सीएम धामी ने वर्चुअल माध्यम द्वारा कोटद्वार और आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के बीच एक नई ट्रेन सेवा के उद्घाटन को हरी झंडी दिखाई थी। 14090/14089 नंबर वाली नई ट्रेन कोटद्वार और दिल्ली के बीच चलेगी। यह कोटद्वार से रात 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगली सुबह 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन आनंद विहार से रात 9:45 बजे चलेगी और अगली सुबह 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी।

Share This Article
Exit mobile version