Betting app को लेकर CM Bhupesh ने PM मोदी से की ये मांग

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Betting app: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। कल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने है, लेकिन इससे पहले online betting app का मुद्दा गरमाया हुआ हैं। छत्तीसगढ़ में ये मुद्दा चुनाव होने से पहले ही सामने आया था। भाजपा को अब एक बढ़िया मौका मिल गया था, सीएम भूपेश बघेल और उनकी सरकार पर हमला करने का। राज्य के सीएम ने अब चुनावी नतीजे आने से पहले पीएम मोदी को पत्र लिखकर online betting app को बैन करने के लिए कहा है।

read more: उत्तरकाशी के टनल में फसे श्रावस्ती के मजदूर, घर सुरक्षित लौटे मजदूर

पीएम मोदी को लिखा पत्र

कल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने है और इससे पहले राज्य के सीएम बघेल ने बड़ा दांव खेलते हुए पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपनी सरकार को इस मुद्दे से बचाते हुए इसे बैन करने के लिए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि online betting app के सभी अवैध बिजनेस और इससे जुड़े हुए सभी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन करने की बात कही हैं।

देखें लिंक: https://x.com/bhupeshbaghel/status/1730797844326674774?s=20

Betting app के मामले सामने आए

सीएम भूपेश बघेल ने पीएम को जो पत्र लिखा है, उसमें उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि online betting app का पूरा बिजनेस विदेशी और देशी मोबाइल नंबर, email, telegram, instagram समेत कई सोशल मीडिया के जरिए होता हैं, इससे जुड़े कई online betting app के मामले भी सामने आए, जिन पर कारवाई भी की गई। लेकिन फिर भी पूरे मामलो को देखते हुए इसको पूरी तरह से खत्म करने की जरुरत हैं।

22 ऐप को पूरी तरह से बैन किया

आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने online betting app जिसमें की महादेव बेटिंग ऐप भी शामिल हैं समेत कुल 22 ऐप को पूरी तरह से बैन कर दिया था। वहीं केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री राजीव चंद्रशेखर भूपेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य सरकार online betting app को बैन कर सकती थी, लेकिन फिर भी राज्य सरकार ने ऐसा नहीं किया है। ED की तरफ से भी इस पर बैन लगाने की सिफारिश भी की गई थी, जिस पर केंद्र सरकार ने भी र्रवाई की थी।

ED ने पहली chargesheet दायर की

ED online betting app को लेकर बहुत ही सख्त है, जिसको लेकर ED ने कारवाई भी की है। ED ने 21 अक्टूबर को पहली chargesheet दायर की थी। जिसमें की कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया गया था। बता दे कि betting app के जो promoters है सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल वो भी इसमें शामिल हैं।

read more: PIB फैक्ट चेक में 9 Youtube चैनलों पर गिरी गाज, लोगों तक पहुंचा रहे थे फर्जी और भ्रामक न्यूज

41करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की

ED ने इस मामले पर जोर देते हुए पीएमएलए कोर्ट को बताया कि उसने कुल 41करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। साथ ही इसकी जांच एजेंसी के मुताबिक यह 6000 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला है। इस पूरे मामले में अन्य आरोपी एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, कांस्टेबल भीम सिंह, सतीश चंद्राकर, हवाला ऑपरेटर्स दमानी भाई और आसिम दास ईडी की हिरासत में हैं।

Share This Article
Exit mobile version