CM भूपेंद्र पटेल ने अपने मंत्रिमंडल के साथ प्रभु रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

Mona Jha
By Mona Jha

Ayodhya News:अयोध्या में नवनिर्मित प्रभु रामलला के मंदिर में आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने कैबिनेट मंत्रिमंडल के साथ दर्शन किए.इस दौरान उनके साथ प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे.गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्रीगण सहित 25 प्रतिनिधियों ने अयोध्या पहुंचकर श्रीरामलला के दर्शन किए.आज सुबह मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल अपने मंत्रिमण्डल सहित अयोध्या के महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या पर उतरे जहां गुजरात के मुख्यमंत्री का उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उनकी आगुवानी की।

Read More:IT Raid: तंबाकू कारोबारी के घर तीसरे दिन भी छापेमारी जारी,करोड़ों की घड़ी लगी हाथ

CM भूपेंद्र पटेल ने प्रभु रामलला के दर्शन किए

इसके बाद एयरपोर्ट से निकलकर मुख्यमंत्री का काफिला श्री रामलला मंदिर पहुंचा, जहां पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों चम्पत राय, डॉ अनिल मिश्र, राजेन्द्र सिंह पंकज, गोपाल राव, पुजारी सत्येन्द्र दास द्वारा उनका स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने मंत्रिमण्डल के साथ मंदिर में श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया.जहां से निकलकर अयोध्या के पंचशील होटल में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया.संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश इस अमृतकाल में राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करोड़ों देशवासियों के लिए अमृत उत्सव समान है हर एक हिन्दू का एक संकल्प था कि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए।

Read More:LS चुनाव से पहले सख़्त EC,राजनीतिक दलों को भाषणों और प्रचार में मर्यादा रखने की दी हिदायत

CM योगी का भूपेंद्र पटेल ने आभार जताया

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि,प्रभु श्रीराम चन्द्र की कृपा से ऐसे ऐतिहासिक मंदिर की भूमिपूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा दोनों ही पवित्र कार्य का सौभाग्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्राप्त हुआ.इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि,जैसा कि आप सभी को पता है कि,अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गुजरात भवन के लिए भूमि आवंटित की गयी है इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद और गुजरात सरकार द्वारा द्वारा गुजरात यात्री निवास निर्माण हेतु 10 करोड़ का बजट भी आवंटित किया गया है,मैं इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का आभारी हूं।

Share This Article
Exit mobile version