CM Bhajanlal Sharma का यूपी दौरा,नैमिषारण्य में मां ललिता का किया दर्शन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Bhajanlal Sharma in Sitapur: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा के आम चुनाव से पहले पूरी तरीके से चुनावी मोड में नजर आ रही है. इसी क्रम में आज यूपी के सीतापुर में सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे. सीएम के साथ में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर भी मौजद रहे। राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा लोकसभा कलस्टर की बैठक में शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं को जीत का गुरु मंत्र देंगे. भजनलाल शर्मा ने नैमिषारण्य में मां ललिता देवी मंदिर में दर्शन-पूजन किया.

Read More: मस्जिद ढहाए जाने पर कोर्ट ने DDA से 7 दिन में मांगा जवाब,जानिए क्या है पूरा मामला?

मंदिर के मुख्य विग्रह का दर्शन व पूजन किया

बता दे कि सीएम भजनलाल ने मंदिर के मुख्य विग्रह का दर्शन व पूजन किया. इस दौरान सीएम का स्वागत करने के लिए धर्मगुरु और आचार्य मौजूद रहे.आज की लोकसभा कलस्टर बैठक में सीतापुर मिश्रिख, हरदोई, लखीमपुर सहित धौराहरा लोकसभा के सभी सांसद,विधायक,मंत्री जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। सियासी मंथन को अगर लेकर देखा जाए, तो यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

जनप्रतिनिधियों के कार्यों की समीक्षा होगी

लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की इस बैठक में पांचो लोकसभा मिश्रिख, हरदोई सीतापुर, धौरहरा, लखीमपुर लोकसभा सीट पर चर्चा होगी. जनप्रतिनिधियों के कार्यों की भी समीक्षा होगी. कुल मिलाकर देखा जाए तो आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक के बाद राजस्थान के सीएम प्रबुद्ध जनों की बैठक करेंगे, जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर परिचर्चा करेंगे।

Read more: Virat-Anushka के बेटे अकाय को मिलेगी UK की नागरिकता,जानिए क्या है पूरा प्रोसेस?

Share This Article
Exit mobile version