सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर जिलें को दिया करोड़ो की सौगात, बस स्टैंड का किया लोकार्पण

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • बस स्टैंड

Jodhpur news: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर के दौरे पर है। प्रवास के दौरान सीएम गहलोत जोधपुर के कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान गहलोत जोधपुर में नव निर्मित केंन्द्रीय बस स्टैंड का लोकार्पण किया।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले अपने गृह जिले जोधपुर को ” आधुनिक बस स्टैंड ” की सौगात दी है। जहां अब एयरपोर्ट की तर्ज पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ यात्रियों को मिलेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत भी मौजूद रहे।

एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा ” आधुनिक बस स्टैंड “

सीएम मुख्यमंत्री गहलोत जोधपुर के ” आधुनिक बस स्टैंड ” की एक बड़ी सौगात दिया है। सीएम अपने गृह जिले जोधपुर में नगरीय विकास की दृष्टि से यह बस स्टैण्ड आधुनिक विकास का दिग्दर्शन कराने वाला है। अत्याधुनिक साधन-सुविधाओं के लिहाज से एयरपोर्ट की तर्ज पर इसे सुनहरा आकार दिया गया है। इसमें प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग व सुगम आवागमन मार्ग के साथ सुकूनदायी प्रतीक्षालय भी बनाए गए है।

200 यात्रियों के बैठने की सुविधा

जोधपुर के ” आधुनिक बस स्टैंड ” के प्रतीक्षालय में एक साथ 200 से अधिक यात्री बैठने की व्यवस्था है। नवीन बस स्टैंड में सेंसर युक्त गेट लगाए गए है। जहां पहले यहां मण्डी संचालित हुआ करती थी, लेकिन जन सुविधाओं की दृष्टि से इस 17 बीघा भूमि पर इसे आकार दिया गया है। इसके साथ ही बस स्टैंड पर उपयुक्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध सुनिश्चित किए गए है। इसके लिए पुराने परिसर का उपयोग पार्किंग के रूप में किया जाना प्रस्तावित है।

RAED MORE: Comeback के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं KL Rahul…

58 करोड़ की लाग से बना बस स्टैंड

जोधपुर के पावटा मण्डी क्षेत्र में यह आधुनिक बस स्टैण्ड कुल 22 एकड़ की जमीन पर बना है। इस बस स्टैंड की करीब 58 करोड़ की लागत से बना है। यह बस स्टैंड तीन तलों में निर्मित किया गया है। इसमें प्रथम तल पर एक साथ 21 बसों के लिए बॉडिंग बेज तथा 6 बसों के लिए एलाटिंग बेज की सुविधा है। इस तल से 6 लिफ्ट तथा 5 सीढियां उपलब्ध है। इसके साथ ही एक पर्यटक स्वागत केन्द्र और 12 टिकट काउंटर, वातानुकूलित वेटिंग लाउंज, शौचालय, पानी प्याऊ, ए. टी. एम., पोस्ट ऑफिस, पुलिस चौकी, पार्सल कार्यालय, डिस्पेंसरी, क्लॉक रूम, ट्रैफिक मैनेजर रूम, ड्राई पेन्ट्री आदि होंगे।

5015 लाख धनराशि स्वीकृत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा वर्ष 2019-20 में आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण के लिए पेश किया था। सीएम गहलोत ने कुल स्वीकृत 5015 लाख की धनराति स्वीकृत की गई थी। 5015 लाख स्वीकृति धनराशि में 3771.25 लाख रुपए की धनराशि व्यव हो चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार आवागमन सुविधाओं के विस्तार और यात्रियों को सुगम यात्रा का सुकून प्रदान करने की दृष्टि से आंचलिक विकास के क्षेत्र में बहुत बड़ा तोहफा दिया है। जिसकी लम्बे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। इस महत्वपूर्ण विकास के संकल्प को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्ण किया।

Share This Article
Exit mobile version