Jammu and Kashmir : CM Arvind Kejriwal ने जवान के शहिद पर व्यक्त की संवेदनाएँ..

Mona Jha
By Mona Jha

Rajori Encounter :  जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लगतार चल रहें सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के 2 कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए। सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसको लेकर हाल ही में दिल्ली के CM Arvind Kejriwalने चिंता जताई , साथ ही अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर Kejriwalने कहा की राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन और एक हवलदार की अमर शहादत और वीरता को पूरा देश सलाम करता है। शहीद परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ, इस मुश्किल घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।

Read more : कानपुर के गौरवशाली इतिहास समेटे है बिठूर का नाना राव स्मारक पार्क व संग्राहलय

बंदूकधारी संदिग्ध लोग घुसे

बता दें कि जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के राजौरी में विवार देर शाम इलाके में दो आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के बाद से सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान चार दिन से तलाशी अभियान चला रहे थे। रविवार शाम को सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि ब्रेवी क्षेत्र में किसी घर में दो बंदूकधारी संदिग्ध लोग घुसे हैं और खाना खाने बाद फरार हो गए।

World Cup Final का खुमार... जीत का इंतजार, महा मुकाबले के लिए टीम रोहित है तैयार #indvsausfinal

अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया

इसके बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। वहीं जम्मू के राजोरी जिले के सोलकी गांव के बाजीमाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान दो कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी बलिदान हो गए और दो जवान घायल हो गए। नागरिकों को बचाते हुए सुरक्षाबलों पर अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया।

Share This Article
Exit mobile version