देश में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान, फिर भी शहर में दिख रहा कूड़े का अंबार

Mona Jha
By Mona Jha

Bihar सांवददाता : akhtar Ali Bihar

Patnacity: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गांधी जयंती पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत गांव गलियों और शहरों को स्वच्छ किया जा रहा है। समाजसेवी संस्था राजनीतिक पार्टियों के लोग सफाई अभियान में जुटे हुए हैं लेकिन बाबजूद इसके तस्वीरे कुछ और बयां कर रही है। एक तरफ स्वच्छता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जो तस्वीर दिख रही है वह स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रही है।

Read more : रामलला के दर्शन करने पहुंचे ये अभिनेता…

बिहार सरकार के प्रति आक्रोश जाहिर किया

जगह-जगह कूड़े कचरे का अंबार फैला हुआ है,लोग परेसान है। जो तस्वीर निकाल कर सामने आई है वह राजधानी पटना के सबलपुर पंचायत के आलमपुर की है जहां पर कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है।अरमान अहमद ने बताया कि स्वच्छता अभियान चलाने बालो से मेरा सवाल है की मीडिया को बुलाकर और तस्वीर को खिंचा कर स्वछता अभियान मनाने वाले लोग धरातल पर जाकर देखें तो उन्हें स्वच्छता अभियान की हकीकत पता चल जाएगी।हलाकि यहां के ग्रामीणों ने कूड़े कचरे से निजात के लिए आगजनी करके पंचायत के मुखिया मंसूर आलम और बिहार सरकार के प्रति आक्रोश भी जाहिर किया।

Read more : 6 साल के लिए Congress से निष्कासित हुई Archana Gautam..

कारोबारी से लूट मामले में पुलिस ने दो लाख रुपए कोढ़ा गैंग के घर से बरामद किया

Bihar सांवददाता : akhtar Ali Bihar

Patnacity : राजधानी पटना में हृदयानंद पेंट कारोबारी से लूट मामले में पुलिस ने दो लाख रुपए कोढ़ा गैंग के घर से बरामद कर लिया है।
पटना के दीघा थाना क्षेत्र के 97 नम्बर पाया के पास एक काले रंग के पल्सर 220 बाइक पर सवार दो अपराधियों की पहचान पटना पुलिस ने कोढ़ा गैंग के शक्रिय सदस्य रंगीला यादव के रूप में बताया है। जिसका पता बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थानांतर्गत जराबगंज से कोढ़ा गैंग के रंगीला यादव के घर से पेंट कारोबारी हृदयानंद से छिनतई गए दो लाख रुपए को बरामद कर लिया है।

Read more : Manipur violence: विदेशी धरती से भारत के खिलाफ आतंकी साजिश में NIA का शिकंजा

बहरहाल पुलिस ने दो लाख बरामद किया..

वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पटना पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाली जिसमे राजीव नगर थाना इलाके के उस बैंक से घटनास्थल के सीसीटीवी में बाइक सवार अपराधियों के साथ साथ एक अन्य लाइनर की भूमिका का पता चला है। दरअसल बैंक के अंदर से पीड़ित को रुपए निकाले जाने की जानकारी अपने बाहर खड़े कोढ़ा गैंग के बाइक सवार सदस्यों को दी जिसके उपरांत कोढ़ा गैंग के रंगीला यादव ने घटना को दीघा थाना इलाके में अंजाम दिया और फरार हो गया, फिलहाल कोढ़ा गैंग के रंगीला यादव और उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है बहरहाल पुलिस ने दो लाख बरामद कर लिया है !

Share This Article
Exit mobile version