‘Clean India Mission’: PM मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की ‘स्वच्छ भारत मिशन’ अभियान से जुड़कर महात्मा गांधी के सपने को साकार करे

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

Clean India Mission: गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ से जुड़कर महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपने को साकार करने का आग्रह किया है। जिसमें लोगों ने काफी हद तक इसमें बढ़ चढ़ जा हिस्सा लियाl प्रधानमंत्री ने कहा महात्मा गांधी की जयंती पर भारत को स्वच्छ बनाने के लिए इस नई मुहिम का हिस्सा हर भारतीय को बनाना चाहिए। जिसमें सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे जुड़े जैसे करीना कपूर खान, सैफ अली खान, कपिल शर्मा, टाइगर श्रॉफ, आलिया भट्ट जैसे सितारे जुड़े हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस मिशन में अब बॉलीवुड सितारे भी शामिल हो रहे हैं।

Read More:Muzaffarpur Helicopter Crash: मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलिकॉप्टर बाढ़ में गिरा, सभी जवानों को सुरक्षित निकाला

करीना कपूर खान ने पति सैफ के साथ वीडियो की शेयर

स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने का ऐलान करते हुए करीना कपूर खान ने सैफ अली खान के साथ वीडियो शेयर की और वीडियो में कहा कि आज मैं आपसे एक अभिनेत्री की तरह नहीं बल्कि एक मां की तरह बात करना चाहती हूं, अपने बच्चों के लिए सबसे अच्छा चाहती है। स्वच्छ भारत मिशन एक ऐसा मिशन है, जिसमें हर परिवार को भाग लेना चाहिए। सैफ अली खान कहते हैं कि हमारे लिए आज ये स्वच्छता से ज्यादा हमारे बच्चों के लिए आस पास के क्षेत्र को साफ लगने से ज्यादा अपने बच्चों के लिए एक उदाहरण बनाना चाहते हैं। महात्मा गांधी ने हमेशा कहा कि एक नए बदलाव की शुरुआत हमसे ही होती है। आइए हम इस मिशन का हिस्सा बनें जो हमारे लिए हमारे परिवारों के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाए। सिर्फ करीना ने ही नहीं और भी लोगों ने दिया संदेश।

टाइगर श्रॉफ ने भी दी अपनी राय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी जुड़े हैं। टाइगर ने वीडियो पोस्ट कर कहा, मैं आज महात्मा गांधी की बताई सीख के बारे में आपसे बात करने आया हूं। हमें अपने देश में अपनी अलग पहचान बनानी है। जैसे कि मार्शल आर्ट में लगन और शालीनता की जरूरत होती है। हमें इसी तरह ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के साथ जुड़ना है।

Read More:Delhi police को मिली बड़ी सफलता! अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 2 हजार करोड़ से ज्यादा कीमत की ड्रग्स बरामद

गांधी जी की शिक्षा को अपनाना चाहिए: आलिया

अभिनेत्री आलिया भट्ट भी पीएम मोदी के इस स्वच्छ भारत मिशन में जुड़ी हैं। आलिया भट्ट ने कहा है कि हम सभी स्वच्छ भारत मिशन से जुड़कर गांधी जी की शिक्षा को अपनाना चाहिए। आज प्रधानमंत्री मोदी के इस मिशन से जुड़ना पसंद करती हूं। इसके अलावा, पंकज त्रिपाठी भी इस स्वच्छता मिशन से जुड़े थे। स्वच्छता के बारे संदेश देते हुए पंकज त्रिपाठी ने भोजपुरी में अपना संदेश अपने क्षेत्रीय निवासियों को भेजा।

Read More:Bihar Politics: बिहार की राजनीति में Prashant Kishor की पार्टी ‘जन सुराज’ का हुआ आगाज, गांधी जयंती पर किया ऐलान

कपिल शर्मा ने की अपील

स्वच्छ भारत मिशन पर स्वच्छता के मुद्दे पर कपिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों से स्वच्छता की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘हम अपने बच्चों को सिखाएं कि जैसे हम कचरा कूड़ेदान में डालते हैं, वैसे ही बाहर भी कूड़ेदान में ही डालें। ऐसे ही छोटे छोटे प्रयासों से हम दुनिया को बता पाएंगे कि हम हंसी मजाक ही नहीं इन कामों में भी आगे हैं’।

Share This Article
Exit mobile version