CLAT 2024 : क्लैट परीक्षा के रिजल्ट की तिथि घोषित, जानें कब तक आयेगी आंसर-की

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

CLAT 2024 : कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU कंर्सोटियम) ने कॉमन लॉ एडिमशन टेस्ट क्लैट (CLAT) 2024 का परिणाम की तिथि घोषित कर दी गई है। क्लैट (CLAT)- 2024 परीक्षा का रिजल्ट 10 दिसबंर 2023 को जारी होगा। जिन अभ्यर्थियों ने क्लैट (CLAT)- 2024 परीक्षा में भाग लिया था वह उम्मीदवार CLAT की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर परिणाम व स्कोर देख सकते है। बता दें कि यह एक प्रवेश परीक्षा (entrance examinations) है। प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवारो को लॉ कोर्सस में प्रवेश मिलेगा।

3 दिसंबर को आयोजित हुई थी कैट परीक्षा

कॉमन लॉ एडिमशन टेस्ट क्लैट (CLAT Exam Result 2024) परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर 2023 को किया गया था। क्लैट परीक्षा आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक विभिन्न केंद्रों पर कंडक्ट कराया गया था। इसके बाद 4 दिसंबर को प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी गई थी, वहीं अब परिणाम घोषित होने की तारीख का भी ऐलान हो गया है। इसके अलावा फाइनल आंसर-की नतीजे से एक दिन पहले जारी कर दी जाएगी।

Read More: CM पद के ऐलान के बाद रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस के इन नेताओं से की मुलाकात..

9 दिसंबर को जारी होगी फाइनल आंसर- की

क्लैट (CLAT Exam Result 2024) के परिणामों की घोषणा के बाद फाइनल आंसर की घोषणा कर दी गई है। क्लैट 2024 का फाइनल परिणाम आने से एक दिन पहले ही यानी 9 दिसंबर 2023 को फाइनल आंसर-की जारी कर दी जाएगी। बता दें कि कॉमन लॉ एडिमशन टेस्ट क्लैट- 2024 में यूजी और पीजी के कुल एक लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। कंसोर्टियम के अनुसार इस साल क्लैट यूजी के लिए आवेदनों में 34.7% और पीजी के लिए 25.8% अधिक वृद्धि दर्ज की गई।

गाँव वालों को डरा रहा है  | Vikas Dubey Ka Bhoot नवरात्री में होगी आत्माओं की शांति पूजा

Read More: Ashok Gehlot के ओएसडी का दावा,बगावत के वक्त Sachin Pilot का फोन हुआ था ट्रैक

जाने कब होगी काउंसिलिंग

क्लैट परीक्षा- 2024 में सफल होने वाले उम्मीदवारो को लॉ कोर्सस मे दाखिला लेने के लिए काउंसिलिंग में शामिल होना होगा। इसके लिए पंजीकरण और आवेदन- शुल्क का भुगतान 12 से 22 दिसंबर 2023 के बीच होगा।

जाने कब दर्ज सकेगें आपत्ति

क्लैट परीक्षा- 2024 की फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार आपात्ति दर्ज करा सकते है। उम्मीदवार शाम 7 बजे से लेकर 5 दिसंबर तक शाम 7 बजे तक आपात्तियां दर्ज कराने का समय होगा। पहले आपत्ति दर्ज कराने का समय सुबह 9 बजे थी , लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर शाम 7 बजे तक कर दिया गया। एनएलयू के कंसोर्टियम ने यूजी और पीजी दोनो के लि आंसर-की के साथ प्रश्न- पुस्तिका भी जारी की है। जो उम्मीदवार उत्तर पुस्तिका अभी तक नही देखी है वो उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

Share This Article
Exit mobile version