बंगाल में फिर वोटिंग के दौरान दिखी हिंसा,TMC कार्यकर्ताओं और BJP प्रदेश अध्यक्ष के बीच हुई झड़प

Mona Jha
By Mona Jha

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान एक बार फिर पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच झड़प देखने को मिली है.दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान आज सुबह 7 बजे से जारी है.जहां सुबह 9 बजे तक केरल में 11.98 प्रतिशत,राजस्थान में 11.77 प्रतिशत,कर्नाटक में 9.21 प्रतिशत,मध्य प्रदेश में 13.82 प्रतिशत,बिहार में 9.84 प्रतिशत,पश्चिम बंगाल में 15.68 प्रतिशत,छत्तीसगढ़ में 15.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Read more : शादी के घर में लगी भीषण आग,एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत,गांव में पसरा मातम..

TMC और BJP के बीच मतदान केंद्र में हुई झड़प

पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रमुख सुकांता मजूमदार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में झड़प हो गई.बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि,एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद हैं.इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मजूमदार की ओर इशारा करते हुए वापस जाओ के नारे लगाए.आपको बता दें कि,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार बालुरघाट से बीजेपी उम्मीदवार हैं.2019 लोकसभा चुनाव में पहली बार उन्होंने इस सीट से जीत दर्ज की थी।

Read more : इन राज्यों में आज और कल होगी बारिश,तो यहां चलेगी हीटवेव..

कई बड़े चेहरों की साख लगी दांव पर

बालूरघाट में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में बीजेपी ने टीएमसी के ऊपर मारपीट करने और वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है.इस दौरान भाजपा नेता की पुलिस के साथ भी झड़प हुई है।आपको बता दें कि,दूसरे चरण के मतदान में कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है.भाजपा और कांग्रेस के बड़े उम्मीदवारों का भविष्य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा.इनमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,राजीव चंद्रशेखर,पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी,छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं।

Read more : EVM-VVPAT मिलान पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला,जानें क्या कहा?

अरुण गोविल ने लोगों से वोट करने की अपील की

इसके अलावा यूपी की 8 सीटों पर आज सुबह से लाइन में लगकर मतदाता वोट करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए हैं.यूपी की मेरठ सीट पर भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने मतदान में हिस्सा लेने के बाद लोगों से वोट करने की अपील की.उन्होंने कहा,मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि वे अपना वोट डालें….हमें अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए…मैं यहीं पैदा हुआ, पला-बढ़ा और यहां तक कि अपनी पढ़ाई भी यहीं की, तो फिर मैं बाहरी व्यक्ति कैसे हूं? गाजियाबाद के भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग ने कहा ‘मैंने आज अपना वोट डाल दिया है. मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मैं अब निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा. मतदान करना देश की सेवा करने का अवसर।

Share This Article
Exit mobile version