आरसीबी और केकेआर के बीच भिड़ंत आज, ये रही पिच रिपोर्ट

Mona Jha
By Mona Jha

RCB vs KKR Pitch Report : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। जहां एक से बढ़कर एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। वहीं आईपीएल फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। दरअसल आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इन दोनों टिमों को बीच एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर आईपीएल 2024 का 10वां मैच खेला जाएगा। बता दें कि इन दोनों ही टीमों की नजरें आईपीएल 2024 में दूसरी जीत दर्ज करने की होगी। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला खेला जाएगा।

Read more : पिता की मौत से रात तक अनजान रहा जेल में बंद बेटा अब्बास अंसारी,सुबह मिली खबर तो बिलखकर रोया….

जानें कैसा रहेगा पिच का हाल

वहीं हम एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम की पिच कि बात करें तो ये लक्ष्‍य का पीछा करने के लिए जानी जाती है। यह तो आरसीबी के पहले मैच में साबित भी हुआ जब पंजाब के खिलाफ मेजबान टीम ने 177 रन के लक्ष्‍य का सफल पीछा किया। यहां 89 आईपीएल मैचों में लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम ने 48 मैच जीते हैं। यहां टॉस जीतकर कप्‍तान पहले गेंदबाजी करना सही समझेगा। यहां पहली पारी का औसतन स्‍कोर 166 है, लेकिन यहां हाई स्‍कोरिंग की उम्‍मीद की जा सकती है।

Read more : कांग्रेस नहीं सुलझा पाई पूर्णिया सीट की गुत्थी,पप्पू यादव ने कर दिया चुनाव लड़ने का एलान

प्‍वाइंट्स टेबल का हाल

अगर हम आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल पर ध्‍यान दें तो कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अपना पहला मैच जीतने के बाद अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर है। तो वहीं आरसीबी की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ छठे स्‍थान पर काबिज है।वहीं आज का मुकाबला जीतकर दोनों टीमें प्‍वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल करना सकती है।

Read more : अयोध्या में आ रहे श्रद्धालुओं की समस्याओं को लेकर हनुमानगढ़ी के महंत ने की प्रेस वार्त

आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ/रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा।

Share This Article
Exit mobile version