संदेशखाली में BJP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प,लाठीचार्ज में घायल हुए Sukanta Majumdar

Mona Jha
By Mona Jha

West Bengal:पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.आज जब बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष संदेशखाली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार घायल हो गए.संदेशखाली में बीते कई दिनों से स्थानीय महिलाएं टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।बताया जा रहा है कि,उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में एसपी कार्यालय के बाहर सुकांत मजूमदार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संदेशखाली हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.लाठीचार्ज के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई जिसमें सुकांत मजूमदार घायल हो गए।

Read More:अब ED करेगी Paytm Payment Bank पर लगे आरोपों की जांच

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अस्पताल में भर्ती

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस के सामने संदेशखाली जाने की जिद्द की जिस पर पुलिस का कहना था कि,संदेशखाली में धारा 144 लागू है स वजह से वहां जाने की अनुमति नहीं है.इतनी देर में सुकांत मजूमदार पुलिस की गाड़ी के बोनट पर चढ़ गए और बोनट से नीचे गिर गए.चोट लगने से सुकांत मजूमदार घायल हो गए और थोड़ी ही देर में बेहोश हो गए जहां से उन्हें बशीरहाट जिला अस्पताल ले जाया गया।

Read More:25 दिन और 4 सुसाइड,Kota में नही थम रहे केस…आखिर कौन इसका जवाबदेही?

सुकांत मजूमदार का पुलिस पर आरोप

आपको बता दें कि,बीते दिन मंगलवार को सुकांत मजूमदार के साथ कई अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.सुकांत मजूमदार का आरोप था कि,पुलिस ने उनके और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया है. हम इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे.पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था,पुलिस ने उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया है,पुलिस सीआरपीसी के संविधान का पालन नहीं करती है और केवल ममता बनर्जी की बात सुनती है।

Read More:मस्जिद वाली जगह पर हो गया ये काम…अब उड़ेगी दंगाइयों की नींद

टीएमसी सांसद का आरोपों पर पलटवार

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बंगाल पुलिस पर लगाए गए आरोपों पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने बताया कि,हालात को राजनीतिक दंगा का रंग देने से बचने की जरूरत है.इस समय हमें लोगों को उकसाने के बजाए प्रशासन की मदद के लिए एकजुट होना चाहिए.टीएमसी सांसद ने आगे बताया कि,राज्य सरकार स्थानीय लोगों की सहायता के लिए प्रयासरत है और निर्वाचित प्रतिनिधि होने के नाते मैं अधिकारियों के साथ नियमित संवाद रखती हूं।

Share This Article
Exit mobile version