पश्चिम बंगाल में BJP-TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प,बीजेपी महिला कार्यकर्ता की मौत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

West Bengal: पश्चिम बंगाल में छठे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर हिंसा हुई है. राज्य के नंदीग्राम में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. जिसमें एक भाजपा महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई. वहीं भाजपा के 7 कार्यकर्ता घायल है. ये घटना 22 मई की देर रात की बताई जा रही है. बता दे कि टीएसी कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने धारदार हथियार से भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया है.

Read More: मोबाइल की टॉर्च से कराई डिलीवरी,परिजनों ने डीजल बचाने का लगाया आरोप

BJP ने विरोध मार्च निकाला

बताते चले कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब राज्य में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई हो. इससे पहले भी कई ऐसे ही मामले सामने आ चुके है. जिसेमं टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में तूल पकड़ना शुरु कर दिया है. इसे लेकर बीजेपी ने गुरुवार को नंदीग्राम में विरोध मार्च भी निकाला था. वहीं दूसरी ओर टीएमसी ने हमले के आरोपों से इनकार कर दिया है.

TMC ने आरोपों से किया इनकार

मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने बताया कि नंदीग्राम में हुई हिंसा में घायल एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए है,जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, टीएमसी ने हिंसा से किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार किया है. पार्टी का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच अंतर्कलह चल रही थी, जिसकी वजह से वे खुद ही एक-दूसरे से भिड़ गए. पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को देखते हुए यहां कई चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं.

Read More: भगवान बुद्ध की बेहतरीन शिक्षाएं जो आपके जीवन को बनाएंगी आसान और खुशहाल

BJP ने कई जगहों पर सड़कों को किया ब्लॉक

नंदीग्राम में दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा के बाद भाजपा सड़क पर उतर आई है. पार्टी ने इसको लेकर विरोध मार्च भी निकाला था. इसके साथ ही पार्टी की ओर से नंदीग्राम में कई जगहों पर सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है. बीजेपी ने नंदीग्राम में बंद भी बुलाया है. शहर के पुलिस स्टेशन के बाहर भी प्रदर्शन किया जा रहा है. नंदीग्राम तामलुक लोकसभा सीट के तहत आता है, जहां 25 मई को वोटिंग होने वाली है. वोटिंग से पहले हुई हिंसा का असर चुनाव पर भी दिख सकता है.

अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

इस मामले को लेकर बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने नंदीग्राम में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि ममता ने नंदीग्राम में मिली हार का बदला लेने की धमकी दी थी. वह 2021 विधानसभा चुनाव का जिक्र कर रहे थे. मालवीय ने एक पोस्ट में कहा, “16 मई, 2024 को ममता बनर्जी ने हल्दिया में एक रैली में धमकी देते हुए कहा कि वह नंदीग्राम में मिली हार का बदला लेंगी. उन्हें बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी से हार मिली, लेकिन फिर भी शर्मनाक तरीके से मुख्यमंत्री बन गईं.”

Read More: छठे चरण के मतदान में मेनका गांधी,कृपाशंकर सिंह,जगदंबिका पाल, निरहुआ,जैसे बड़े चेहरों की किस्मत का होगा फैसला….

TMC समर्थकों की कायराना हरकत की निंदा करता हूं-अमित मालवीय

इसी कड़ी में अमित मालवीय ने आगे कहा, “23 मई, 2024- बीजेपी कार्यकर्ता रतिबाला अरही की नंदीग्राम में हत्या कर दी गई. मैं नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर टीएमसी समर्थकों की कायराना हरकत की निंदा करता हूं. नंदीग्राम के सोनाचुरा इलाके में तृणमूल समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला किया. घटना में सात लोग घायल हुए हैं. बीजेपी की महिला कार्यकर्ता रतिबाला अरही की जान चली गई.”

सीएम ममता ने BJP पर साधा निशाना

सीएम ममता ने नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा, ताकि लोगों के आरक्षण के अधिकार को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि केंद्र में बदलाव की जरूरत है और टीएमसी इसमें अहम भूमिका निभाने वाली है. बनर्जी ने कहा कि सुवेंदु अधिकारी ने अपनी सीट के लोगों को क्या दिया. सुवेंदु अधिकारी को ‘गद्दार’ कहते हुए उन्होंने दावा किया कि पूर्व टीएमसी मंत्री ईडी और सीबीआई जांच से बचने के लिए बीजेपी में शामिल हुए.

Read More: Delhi Police आज नहीं करेगी CM केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ

Share This Article
Exit mobile version