अयोध्या की सुरक्षा करेगी सीआईएसएफ,चप्पे-चप्पे पर जवान..

Mona Jha
By Mona Jha

Ayodhya News: अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है, इस ऐतिहासिक दिन में बस कुछ ही दिने शेष बचे है। पूरे देश में रामभक्तों के बीच राममय माहौल है, इस बीच सरकार के तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए जा रहे है।अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसफ को दी गई है।

सीआईएसफ के लगभग 150 से अधिक सशस्त्र सुरक्षा कमांडो संभालेंगे, आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी, उन्होंने बताया है कि – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले इस आश्य की मंजूरी दी गई है।बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री समेत देश के शीर्ष गणमान्य व्यक्तियों का जमावड़ा हो रहा है, इसके लिए एक सप्ताह पहले से ही सुरक्षा के इंतजाम ही नहीं किया जा रहे हैं।

Read more : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर भारत नेपाल पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट..

सुरक्षा प्लान में स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही..

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है कि परिंदा भी पर न मार सके, इस सुरक्षा प्लान में स्थानीय लोगों की मदद भी ली जा रही है और इंतजाम ऐसे किया जा रहे हैं कि कहीं से सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए। जानकारी के मुताबिक बल यात्रियों और उनके सामान की जांच करेगा और पूरे हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा जैसा कि वह अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर करता है, इसके अलावअयोध्या हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा एक डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी की कमान के तहत 150 से अधिक सीआईएसएफ कर्मियों की एक सशस्त्र टुकड़ी को मंजूरी दी गई है। इस हवाई अड्डे का विस्तार चरणबद्ध तरीके से कुल 821 एकड़ भूमि पर होना है।

Read more : आज विश्‍व हिंदी दिवस,जानें कब से हुई इसकी शुरुआत..

आधार कार्ड और उनकी पहचान से जुड़े प्रपत्र चेक किए जाएंगे..

इस दौरान यूपी एटीएस की टीम अभी से अयोध्या पहुंच चुकी है और अयोध्या पुलिस लाइन में इसका कमांड सेंटर भी बना दिया गया है। अयोध्या रेंज की आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि – “लगभग 11,000 अतिरिक्त सुरक्षा बल अयोध्या में तैनात किए जाएंगे, इस सुरक्षा व्यवस्था में अर्धसैनिक बल भी होंगे और अयोध्या आने वाले मार्ग और हाईवे पर भी कड़ी निगरानी होगी,” 22 जनवरी के पहले ही अयोध्या में रह रहे बाहरी व्यक्तियों के आधार कार्ड और उनकी पहचान से जुड़े प्रपत्र चेक किए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर उनका वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा।”

Share This Article
Exit mobile version