ICSE ISC Result 2024: CISCE नई दिल्ली ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है।वहीं इस परीक्षा में कुल 98.92% लड़कियां पास हुईं और लड़कों का पास प्रतिशत 97.53% रहा। कुल 98.19% छात्र पास हुए हैं। जो विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org. और results.cisce.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र अपने यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और लॉगिन पेज पर प्रदर्शित कैप्चा कोड का उपयोग करके अपना कक्षा 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Read more : फूड विभाग ने 16 बोरी सरकारी राशन जब्त कर एक व्यापारी पर कार्रवाई की…
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- • cisce.org
- • results.cisce.org
- • results.nic.in
Read more : महिला का अपहरण कर गैंग रेप, केस दर्ज, चार आरोपी गिरफ्तार..
रिजल्ट देखने के लिए स्टेप्स
आपको बता दें कि सबसे पहले बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org/results.cisce.org पर जाएं।
जिसके बाद ड्रॉपडाउन मेनू में जाकर अपना क्लास चुनें।
फिर इंडेक्स नंबर, यूनिक आईडी और स्क्रीन पर दिए गए CAPTCHA कोड को दर्ज करें।
अपना रिजल्ट चेक करें। ई मार्कशीट को डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ में इसका प्रिन्ट आउट भी निकाल सकते हैं।
Read more : “आज मैं प्रभु जगन्नाथ की धरती पर हूं और आशीर्वाद लेने आया हूं”- ओडिशा में बोले पीएम मोदी
पासिंग पर्सेन्टेज
वहीं कक्षा 10वीं आईएससी परीक्षा में कुल 2,43,617 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें से 2,42, 328 छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है। इस साल पासिंग प्रतिशत 99.47% रहा। आईसीएसई 12वीं परीक्षा में 99,901 छात्र शामिल हुए थे, 98,088 छात्रों के परीक्षा पास की। पासिंग पर्सेन्टेज 98.19% रहा।
Read more : महिला का अपहरण कर गैंग रेप, केस दर्ज, चार आरोपी गिरफ्तार..
लकड़ियों ने मारी बाजी
दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों का परफॉरमेंस लड़कों से बेहतर रहा है। कक्षा 10वीं में 99.65% लड़कियों और 99.31% लड़कों ने परीक्षा पास की। कक्षा 12वीं में लड़कियों का Passing Percentage 98.92% रहा, लड़कों का आंकड़ा 97.53% रहा।