NEET UG 2023 Counselling राउंड 2 के लिए च्वाइस फिल, 18 अगस्त को जारी होंगे नतीजे

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • NEET UG 2023

NEET UG 2023 Counselling: NEET काउंसलिंग 2023 राउंड 2 पंजीकरण प्रक्रिया 9 अगस्त, 2023 को शुरू हो गई है । इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त तक mcc.nic.in पर अपना पंजीकरण पूरा कर सकते थे। एमसीसी सरकारी कॉलेजों में 15% एआईक्यू सीटों, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, जिपमर, ईएसआईसी और एएफएमएस में 100% सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित कर रहा है । मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखें बीते दिन 14 जुलाई तक ही थी। एमसीसी ने एमबीबीएस, बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग तिथियों की घोषणा की है। योग्य उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी काउंसलिंग 2023 शेड्यूल देख सकते हैं। काउंसलिंग शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में वेबसाइट पर मौजदू है।

NEET UG 2023 Counselling:

NEET UG राउंड 2 काउंसलिंग

नीट यूजी राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त से शुरू हुए थे। जो 14 अगस्त दोपहर 12 बजे तक चलें थे। उम्मीदवार 10 अगस्त से 15 अगस्त तक मेडिकल कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के लिए अपनी पसंद भर सकेंगे और लॉक कर सकेंगे। च्वाइस लॉकिंग दोपहर 3 बजे से 15 अगस्त की रात 11:55 बजे तक किया जा सकता है। सीट आवंटन की प्रक्रिया 16 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगी।

NEET UG राउंड 2 सीट आवंटन का रिजल्ट

इसके साथ ही नीट यूजी राउंड 2 सीट आवंटन का रिजल्ट 18 अगस्त तक जारी होगा। छात्र पोर्टल पर 19 अगस्त तक अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकेंगे। अंत में आवंटित कॉलेजों को 20 अगस्त से 28 अगस्त के भीतर छात्रों को रिपोर्ट करना होगा।

RAED MPORE: मलिहाबाद के बागबान ने शहीदों की याद में तैयार किया “15 अगस्त मैंगो”

NEET UG राउंड 3 सीट काउंसलिंग

नीट यूजी राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होगी, जो 4 सितंबर तक चलेगी। वहीं च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग की प्रक्रिया 1 सितंबर से 5 सितंबर तक होगी। स्टूडेंट को च्वाइस को लॉक दोपहर 3 बजे से 5 सितंबर रात 11:55 बजे तक कर सकेंगे। सीट आवंटन की प्रक्रिया 6 सितंबर से 7 सितंबर तक होगी।

NEET UG राउंड 2 सीट आवंटन का रिजल्ट

नीट राउंड 3 सीट आवंटन के नतीजे 8 सिंतबर को जारी होंगे। छात्र पोर्टल पर 9 सिंतबर तक अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकेंगे। आवंटित संस्थान को छात्र 10 सितंबर से 18 सितंबर के बीच रिपोर्ट कर सकेंगे।

RAED MORE: क्या है बंगाल विभाजन? जिससे शुरु हुआ ब्रिटिश की “फूट डालो और राज करो” की नीति…

NEET UG 2023 Counselling: 20 से 29 अगस्त तक करना होगा संस्थानों में रिपोर्ट

  • उम्मीदवारों द्वारा एमसीसी पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त, 2023 तक की जा सकती है। वहीं, इसके
  • बाद चयनित उम्मीदवारों को 20 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक संस्थानों में रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग करने के लिए वक्त दिया गया है
  • कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार अपने विकल्प भर सकते हैं।
  • एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • एमसीसी नीट यूजी 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और विवरण भरें।
  • विकल्प दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें
Share This Article
Exit mobile version