Chitrakoot में हुए व‍िस्‍फोट, 4 छात्रों की मौत, CM योगी ने 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा..

Mona Jha
By Mona Jha

Bundelkhand Gaurav Mahotsav: Uttar Pradesh के चित्रकूट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां आतिशबाजी के लिए रखे गए बमों में अचानक विस्फोट हो गया, और इस हादसे के वजह से 4 छात्रों की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में आसपास जो वाहन खड़े थे उन गाड़ियों के शीशे चटक गए। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया।वहीं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर फिलहाल बुंदेलखंड उत्सव कार्यक्रम को रोक दिया है। बताया गया कि शाम को इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों को आना था।

Read more : इस दिन को OTT पर आ रही है ऋतिक-दीपिका की फाइटर…

विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी

दरअलस बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के मैदान में हो रहा था। दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद आतिशबाजी का प्रोग्राम था। मंच के पीछे बम रखे हुए थे। जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई है। विस्फोट इतना भयंकर था कि जहां पर बम रखे थे वहां पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया। एक युवक का शव मकान की दूसरी मंजिल की छत पर जाकर गिरा। बाकी अन्य के हाथ-पैर और खोपड़ी का पता नहीं चला। विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी।

Read more : ओवरलोड मिट्टी लदे डम्फरों से मुख्य मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त,एसडीएम से शिकायत..

विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज..

इस घटना के बारें में SP अरूण कुमार सिंह ने बताया कि -” आतिशबाजी स्थल पर हादसे में चार की मौत हुई है। इस संबध में कार्यक्रम में आतिशबाजी का काम कराने वाली डोंप कंपनी के संचालक व व्यवस्थापक मुंबई के हर्ष कामदार व इंदौर के पंकज जाट समेत 15 अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनके खिलाफ धारा 286, 336,338, 304 आईपीसी व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज है। इस कंपनी के छह लोगों को कोतवाली में पूछताछ के लिए बैठाया गया है।”

Read more : क्या दिल्ली में भी टूटा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन?

5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा..

वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद UP के CM ने भी घटना को लेकर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि-” मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये तथा घायलों के उपचार हेतु 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही एडीजी प्रयागराज जोन की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं और दोषियों के विरुद्ध FIR दर्ज करा दी गई है।

Share This Article
Exit mobile version