एनडीए की बैठक के लिए चिराग और मांझी को दिया गया न्यौता ….

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बिहार : 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सियासत गरमाई है , ऐसे में सियासी नेताओं के कई रंग देखने को मिल सकते है । ऐसे में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान को केन्द्र की मोदी सरकार में मंत्री पद मिलना पक्का नजर आ रहा है । इसके संकेत एनडीए के आमंत्रण में नजर आ रहा है, दरअसल, 18 जुलाई को शाम पांच बजे आयोजित होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिराग पासवान और जीतन राम मांझी समेत कई दल के नेताओं को बैठक में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है ।

READ MORE : 28 जुलाई को नागौर दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी…..

आमंत्रण पत्र में लिखी ये बात

बिहार के युवानेता चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को बैठक में आमंत्रित करने के लिए लिखे गये पत्र में लिखा गया है कि, ”लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के अहम साथी हैं। एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास को गति देने वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले 9 वर्षों में देश के बहुआयामी विकास को नई उंचाई प्रदान की है।

एनडीए सरकार में गरीब कल्याण, सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना, आर्थिक प्रगति, देश की रक्षा- सुरक्षा, विदे में भारत की मजबूत साख सहित अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। एनडीए सरकार ने पिछले 9 वर्षों में सेवा और सुशासन की वास्तविक परिकल्पना को साकार किया है। इसका परिणाम है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अमृतकाल का भारत विजन 2047 के नए सपनों को लेकर देश के विकास की यात्रा को जनभागीदारी व जनविश्वास के साथ आगे बढ़ा रहा है। आगामी 18 जुलाई 2023, मंगलवार को सायं 5 बजे नई दिल्ली स्थित होटल अशोक में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में एनडीए की बैठक होनी तय हुई है। इस बैठक में आप सादर आमंत्रित हैं। एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आपकी भूमिका और आपका सहयोग गठबंधन को न सिर्फ मजबूत बनाता है बल्कि देश की विकास यात्रा को भी सुद्धता प्रदान करता है।”

READ MORE : भाजपा में नए चेहरों के हाथ होगी लोकसभा की कमान, कांग्रेस ने बनाई ये नई रणनीति ?

महागठबंधन की पलट सकता है पारी

लोकसभा चुनाव 2024 और 2025 से पहले भाजपा में चिराग का आगमन भाजपा को पिछली बार से ज्यादा सीटें दिला सकता है। वही चिराग पासवान के बीजेपी में आगमन से नीतीश सरकार पर बुरा असर पड़ सकता है । इसके लिए ही भाजपा फिर से चिराग पर भरोसा कर सकती है । आपको बता दें कि, इन दिनों चिराग पासवान लगातार बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहे है । बिहार की राजनीति में चिराग पासवान के अनुभव से बीजेपी की सीट शेयरिंग जीत के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा साथ ही चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार को एकबार पटखनी दे चुके हैं । इस बार भी महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ने बढने वाला हो सकता है।

Share This Article
Exit mobile version