China flood 2025: चीन की राजधानी बीजिंग इस वक्त कुदरत के भयावह कहर से जूझ रही है। लगातार हो रही भीषण बारिश के कारण शहर में भारी बाढ़ की स्थिति बन गई है। बीजिंग नगर प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कम से कम 30 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें से 28 मौतें मिउन जिले में और 2 यानकिंग जिले में हुई हैं।
543 मिलीमीटर बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
बीजिंग नगर सरकार के वन नियंत्रण विभाग के अनुसार, मिउन और यानकिंग के उत्तरी उपनगरों में सबसे ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है। इन इलाकों में करीब 543.4 मिलीमीटर बारिश हुई है जो इस सीज़न के औसत से कहीं अधिक है। इस असाधारण बारिश के कारण जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और जन-जीवन ठहर सा गया है।
31 सड़कें और 136 गांवों में भारी तबाही
बारिश के कारण बीजिंग में 31 प्रमुख सड़कों को भारी क्षति पहुंची है जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। इसके अलावा बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह बाधित हुई है। करीब 136 गांव अंधकार में डूब गए हैं जहां बिजली की आपूर्ति अब तक बहाल नहीं हो पाई है। प्रशासन हेलीकॉप्टरों और नावों की मदद से फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रहा है।
80 हजार से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया
सरकार की तत्परता के चलते अब तक लगभग 80,000 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। राहत और बचाव कार्यों में आपदा मोचन बल, पुलिस, अग्निशमन विभाग और अन्य आपातकालीन टीमें युद्धस्तर पर जुटी हैं।
इतिहास में दर्ज एक और त्रासदी
बीजिंग में जुलाई के महीने में भारी बारिश आम बात है, लेकिन इस बार हालात असामान्य रूप से बिगड़े हैं। 2012 में आई बाढ़ में 79 लोगों की मौत हुई थी, जो अब तक की सबसे गंभीर बाढ़ मानी जाती है। इस बार की बाढ़ को भी उस त्रासदी के समकक्ष बताया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, जलवायु परिवर्तन और अनियमित मानसून पैटर्न इन आपदाओं के पीछे मुख्य कारण हो सकते हैं।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दिए सख्त निर्देश
देश में फैलती इस आपदा को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने पुलिस, राहतकर्मियों और सभी आपात सेवाओं को तत्काल युद्धस्तरीय तैयारी में जुटने का आदेश दिया है।राष्ट्रपति ने कहा है कि लोगों की जान बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी विभागों को अपने संसाधनों का पूरा उपयोग करना चाहिए।
भीषण दौर से गुजर रहा है बीजिंग
बीजिंग इस समय आपदा के भीषण दौर से गुजर रहा है जहां हर मिनट कीमती है और हर प्रयास महत्वपूर्ण। सरकार और राहत टीमें पूरी ताक़त से स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हैं लेकिन मौसम की मार ने जीवन को बुरी तरह झकझोर दिया है। आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार की उम्मीद की जा रही है लेकिन फिलहाल बीजिंग सहित चीन के कई हिस्सों में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं।
Read More : US EU trade Deal: अमेरिका-यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौता, 15 प्रतिशत टैरिफ पर हुआ हस्ताक्षर