जबलपुर संवाददाता : Saurabh Nigam
जबलपुर : शिक्षा के क्षेत्र में अल्प समय में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले भगवती स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गंगानगर जबलपुर का 7वां वार्षिकोत्व शहीद स्मारक जबलपुर में विभिन्न सांस्कृतिक -साहित्यिक एवम कलात्मक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ।
इन प्रस्तुतियों में भगवती स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्ले नर्सरी से लेकर 8 वीं तक के विद्यार्थियों ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किये। हनुमान चालीसा का पाठ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। स्कूल में वर्ष भर चलने वाली पाठ्य सहगामी क्रियायों, शिक्षा, खेल, कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया।
Read more : रागी की रोटी के जानें गजब के फायदे…
बच्चों का उत्साह वर्धन किया..
वार्षिकोत्सव में मुख्य आतिथ्य जगत गुरु राघव देवाचार्य जी का प्राप्त हुआ। आयोजन में बड़ी संख्या में पालकों ने उपस्थित होकर अपने और अन्य पालकों के बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर इस अवसर पर जगत बहादुर अनु भी उपस्थित रहे।आयोजन में अन्य अतिथियों में माधव सिंह ठाकुर, भगवती ठाकुर,राजकिशोर श्रीवास्तव,मिहरबान सिंह ठाकुरअनिल झरिया, मनीष दुबे तथा स्कूल के डायरेक्टर शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, रजनी ठाकुर अलावा स्कूल की प्रिंसिपल मंजू तिवारी,स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सफल कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका नीलम चौधरी और शिवांगी नामदेव ने किया। आभार प्रदर्शन निरंद सिंह नीर ने कि किया।