हरदोई में धरती के पुल खोद रहे बच्चों को मिले हैंड ग्रेनेड

Mona Jha
By Mona Jha

हरदोई संवाददाता : Harsh Raj

  • खिलौना समझ कर बच्चे घर ले आए हैंड ग्रेनेड
  • मचा हड़कंप, पुलिस तफ्तीश में जुटी

हरदोई : हरदोई में कोतवाली लोनार क्षेत्र के गाँव में खेत में सब्जी के लिए धरती के फूल खोद रहे बच्चों को तीन हैंड ग्रेनेड हाँथ में मिले। जिन्हें खिलौना समझकर बच्चे अपने घर ले गए। हैंड ग्रेनेड देखते ही परिजनों के होश उड़ गए और परिजनों ने आनन फानन में ग्रेनेडों को वहीं खेत में रखवा दिया और मौके से भाग गए। सूचना पर पहुँचे कोतवाल और पुलिसकर्मियों ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी और उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी है। गोला बारूद मिलने से गाँव तथा क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है।

परिजनों को पता चलते ही उनके होश उड़े

लोनार कोतवाली क्षेत्र के गाँव नाउ नगला में शुक्रवार की शाम को गाँव निवासी कमलेश पुत्र त्रियुगी सिंह निवासी नाउ नगरा थाना लोनार के आम के बाग से गांव के ही बच्चे छोटू पुत्र सर्वेंद्र व विजेंद्र पुत्र धर्मपाल राठौर धरती के फूल खोद रहे थे। इसी दौरान उनको तीन हैंड ग्रेनेड मिले। जिनको बच्चे खिलौना समझकर अपने घर ले गए।परिजनों को पता चलते ही उनके होश उड़ गए।

तीन जंग लगे हुए हैंड ग्रेनेड मिले

परिजनों ने आनन फानन में ग्रेनेडों को वही रखवा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे सीओ हरपालपुर विनोद द्विवेदी, कोतवाल विनोद कुमार यादव, एसआई कैलास यादव, कांस्टेबल तेजवीर गोला, सुनील सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने देखा तो लाइव ग्रेनेड प्रतीत हो रहे है। जिम्मेदारों के मुताबिक बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है, वहीं इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि खेत मे बच्चों को तीन जंग लगे हुए हैंड ग्रेनेड मिले हैं जिन्हें देखने से लगता है कि काफी पुराने हैं पुलिस ने तीनों हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये तीनों हैंड ग्रेनेड यहां कैसे पहुंचे।

Share This Article
Exit mobile version