राजस्व विवाद में उलझा बचपन, न्याय की आस में तहसील दिवस में हाजिर

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

कुशीनगर संवाददाता- ज्ञानेश्वर बरनवाल

कुशीनगर जनपद के कसया तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन हो रहा था, जिसकी अध्यक्षता स्वंय जनपद के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) महोदय कर रहे थे। तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी कसया, तहसील कसया, नायब तहसीलदार कसया तथा राजस्व विभाग से संबंधित सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। तभी लगभग 12 वर्ष उम्र का एक बालक अपना राजस्व संबंधित मामला लेकर नायब तहसीलदार कसया शैलेष सिंह से मिलकर अपने राजस्व संबंधित मामले की फाइल को लेकर न्याय के लिए निवेदन करता है।

मामले में उपजिलाधिकारी कसया…

बहरहाल नायब तहसीलदार कसया शैलेष सिंह ने बच्चे से उसकी पूरी बात सुनी और उसके मामले के निपटारे का आश्वासन दिया वहीं कानूनगो एवं लेखपाल को मौके पर ही निर्देशित किया। वहीं इस मामले में उपजिलाधिकारी कसया योगेश्वर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने मीडिया को बताया कि एक 10 साल का बच्चा अपने भूमि विवाद को लेकर तहसील दिवस में आया था जिसको सुनकर संबंधित को निर्देशित कर दिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version